हरिद्वार (Haridwar)। सिडकुल स्थित वेव सिटी पेंटालून (Wave City Pantaloons at Sidewalk) में रिलीज की गयी हिंदी फीचर फिल्म गंगा संग रविदास (Ravidas with Ganga) का मुख्यातिथि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष एवं श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी (Shrimahant Ravindrapuri) और पूर्व विधायक एवं रविदासाचार्य सुरेश राठौर ने रिबन काटकर शुभारंभ किया। फिल्म की ओपनिंग शानदार रही। उत्तराखंडी फिल्म निर्माता, निर्देशक अशोक कुमार, एसएसएन फिल्म के निर्माता सोहन उनियाल, समाज सेवी संजय चमोली सहित बड़ी संख्या में दर्शक फिल्म देखने पहुंचे हैं।फिल्म निर्माता पुरुषोत्तम शर्मा ने लोगों से अनुरोध किया कि संत रविदास के जीवन पर आधारित गंगा संग रविदास फीचर फिल्म देखने जरूर पहुंचें। यह फिल्म समाज के उन लोगों की कहानी है जिनकी ईश्वर पर गहरी आस्था है। इसी आस्था के बल पर संत रविदास को मां गंगा ने साक्षात दर्शन भी दिए। इस अवसर पर अशोक चौहान, सोहन उनियाल, राजेश मालगुड़ी, पूनम सकलानी, नवल किशोर, मुकेश घनसेला, मंजू सिंह आदि मौजूद रहे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved