img-fluid

‘हम इंडियन हैं’, त्रिपुरा के युवक को देहरादून में चाइनीज कहकर चिढ़ाया, फिर चाकू गोदकर मार डाला

December 28, 2025

देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand) के देहरादून में त्रिपुरा (Tripura) के रहने वाले एक युवक (Young Man) को कुछ अन्य युवकों ने पहले नस्लीय गालियां दीं और चाइनीज (Chinese) कहकर चिढ़ाया. इसके बाद उनके बीच में बहस हो गई, जिसमें उन्होंने युवक पर चाकू से वार कर दिया था. इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसका कई दिन से अस्पताल में इलाज चल रहा था, लेकिन अब उसने दम तोड़ दिया.

मृतक की पहचान त्रिपुरा के रहने वाले 24 साल के एंजेल चकमा के रूप में हुई. वह एमबीए का छात्र था. उसके साथ युवकों ने 9 दिसंबर को मारपीट की थी. इस दौरान एंजेल के साथ उनका छोटा भाई माइकल चकमा भी था. दोनों देहरादून सेलाकुई इलाके में बाजार में खरीदारी करने के लिए गए थे. वहीं कुछ युवकों ने उन्हें देखा और चाइनीज कहकर अपमानित करने लगे.


इस दौरान युवकों ने एंजेल और माइकल को नस्लीय गालियां भी दीं. इसके जवाब में एंजेल ने आराम से उनसे कहा कि हम भारतीय हैं. अपनी भारतीयता साबित करने के लिए हमें कौन सा सर्टिफिकेट दिखाना चाहिए? इतना सुनते ही दंबग युवक भड़क गए. फिर दोनों के बीच बहस होने लगी और कुछ ही देर में विवाद हो गया, जिसमें युवकों ने एंजेल को चाकू से गोद दिया. यही नहीं उनके भाई माइकल के साथ भी मारपीट की गई, जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया.

इसके बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. एंजेल की गर्दन और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई थीं, जिसकी वजह से पिछले 14 दिनों से वेंटिलेटर पर था, लेकिन अब वह जिंदगी से जंग हार गए. एंजेल के शव को अगरतला जे जाया गया, जहां उनकी मौत से कोहराम मच गया. इस मामले में पुलिस ने अब तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी अभी फरार ही है.

Share:

  • प्रति रविवार को झोनवार सफाई मित्रों के साथ होगी पोहा पार्टी- महापौर

    Sun Dec 28 , 2025
    महापौर ने झोन 15 में सफाई मित्रों संग चाय-पोहा पर की स्वच्छता पर चर्चा इंदौर स्वच्छता में सिरमौर रहेगा- सफाई मित्र इंदौर। स्वच्छता (Cleanliness) में इंदौर (Indore) की निरंतर अग्रणी भूमिका को और अधिक सशक्त बनाने के उद्देश्य से आज प्रातः महापौर (Mayor) श्री पुष्यमित्र भार्गव (Pushyamitra Bhargava) द्वारा झोन क्रमांक 15 अंतर्गत फूटी कोठी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved