img-fluid

हमने अंत में राजस्थान के बल्लेबाजों को हावी होने के मौका दे दिया : पंत

April 16, 2021

 

मुंबई। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली तीन विकेट से नजदीकी हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रिषभ पंत ने कहा कि उनकी टीम ने अंत में राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों को हावी होने के मौका दे दिया।

दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 148 रनों का लक्ष्य रखा और राजस्थान रॉयल्स ने एक समय 42 रनों तक पांच विकेट गंवा दिए थे। हालांकि इसके बाद क्रिस मॉरिस और डेविड मिलर ने राजस्थान को दो गेंदें शेष रहते तीन विकेट से जीत दिला दी।

पंत ने मैच के बाद कहा, “मुझे लगता है कि गेंदबाजों ने काफी अच्छी शुरुआत की लेकिन अंत में हमने राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों को हावी होने का मौका दिया। हम बेहतर गेंदबाजी कर सकते थे।”

पंत ने कहा कि उनके गेंदबाजों को ओस के कारण भी परेशानी का सामना करना पड़ा।


उन्होंने कहा, “ओस काफी अधिक थी। मुझे लगता है कि हमने 15 से 20 रन कम बनाए। लेकिन इस मैच के कुछ पॉजिटिव पक्ष रहे, गेंदबाजों ने अच्छी शुरुआत की। उम्मीद करते हैं कि भविष्य में हम जीत दर्ज करने में सफल रहेंगे। मुझे लगता है कि दूसरी पारी में पहली पारी की तुलना में अधिक ओस थी, जिसके कारण हमें कुछ अलग करना पड़ा क्योंकि धीमी गेंद रुककर नहीं आ रही थी।”

बता दें कि बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2021 के सातवें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को तीन विकेट से हरा दिया। दिल्ली ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 147 रन बनाए थे। इसके जवाब में 42 रनों पर पांच विकेट खोने वाली राजस्थान ने दो गेंद शेष रहते ही लक्ष्य का पीछा कर लिया।

राजस्थान की इस जीत के हीरो रहे क्रिस मॉरिस और डेविड मिलर। मिलर ने पहले 43 गेंदो में 62 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस दौरान उन्होंने सात चौके और दो छक्के जड़े। वहीं मॉरिस ने अंत में 18 गेंदो में चार छक्कों की बदौलत नाबाद 36 रन बनाए।

Share:

  • 19 अप्रैल के बाद जनता खुद लगाए कोरोना कर्फ्यू

    Fri Apr 16 , 2021
    कलेक्टर और डीआईजी ने दी सलाह… आने वाले कुछ दिन अधिक चुनौतीपूर्ण, लिहाजा सावधाी बहुत जरूरी इंदौर।  अभी शासन-प्रशासन ने 19 अप्रैल तक कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) घोषित कर रखा है और सभी की जिज्ञासा यह है कि क्या यह आगे भी बढ़ाया जाएगा। दरअसल, जिस तेजी से मरीजों की संख्या बढ़ रही है और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved