img-fluid

चीन और नेपाल सीमा पर हमें अलर्ट रहने की जरूरतः CDS अनिल चौहान

October 12, 2025

देहरादून। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) (Chief of Defence Staff – CDS) जनरल अनिल चौहान (General Anil Chauhan) ने कहा कि चीन और नेपाल (China and Nepal) सीमा पर चौकस रहने की जरूरत है। उत्तराखंड सामरिक सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। सीमा को लेकर मतभेद समय-समय पर उभरते रहे हैं। लिहाजा, हमें चौकन्ना और सावधान रहना होगा।


सीडीएस ने उक्त बातें शनिवार को दून में उत्तराखंड सब एरिया की ओर से आयोजित देवभूमि मेगा पूर्व सैनिक रैली में कही। रैली के दौरान सीडीएस ने वीर नारियों और दिव्यांग पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की सीमा चीन और नेपाल से लगी है। हम कई बार भूल जाते हैं कि उत्तराखंड एक फ्रंट लाइन स्टेट है।

सीडीएस ने कहा कि उत्तराखंड की करीब 350 किलोमीटर सीमा चीन और 275 किलोमीटर सीमा नेपाल से लगती है। फिलहाल सीमावर्ती इलाके सुरक्षित हैं, लेकिन ध्यान रखना चाहिए कि सीमा पर मतभेद भी हैं। जनरल चौहान ने कहा-‘उस मुल्क की सरहद को कोई छू नहीं सकता, जिस मुल्क की सरहद की निगेहबान हैं आंखें..।’

उन्होंने कहा कि ये आंखें सीमावर्ती इलाकों में रह रहे लोग हैं, विशेषकर पूर्व सैनिकों की हैं। उत्तराखंड के लोगों ने हमेशा देश के लिए बलिदान दिया। पौराणिक समय में ऋषि-मुनियों की सुरक्षा हो या विदेशी आक्रांताओं से युद्ध सीमावर्ती लोग सदैव देश के लिए खड़े रहे। यह सिलसिला आज भी चल रहा है। उत्तराखंड को देवभूमि के साथ वीर भूमि के रूप में भी जाना जाता है।

Share:

  • USA: मिसिसिपी के हाई स्कूल में फुटबॉल मैच के दौरान हुई गोलीबारी, 6 लोगों की मौत

    Sun Oct 12 , 2025
    वाशिंगटन। अमेरिका (America) के मिसिसिपी (Mississippi) के एक कस्बे में हाईस्कूल फुटबॉल मैच (High school football match.) के दौरान हुई गोलीबारी (Shooting) में कम से कम 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। इसे अलावा करीब 12 लोग घायल हो गए हैं। मिसिसिपी राज्य के सीनेटर डेरिक सिमंस ने एपी को बताया कि गोलीबारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved