img-fluid

एयरपोर्ट को 24 घंटे खुला रखने के लिए नए साल तक करना होगा इंतजार

September 01, 2025

  • अक्टूबर अंत तक नहीं हो पाएगा रनवे की मरम्मत का बाकी काम
  • – विंटर शेड्यूल में नहीं मिल पाएंगी देर रात और अलसुबह की उड़ानें
  • – बारिश के कारण रोज प्रभावित हो रहा काम

इंदौर, विकाससिंह राठौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर विमानतल को 24 घंटे खुला रहने के लिए नए साल तक इंतजार करना पड़ेगा। एयरपोर्ट पर रनवे की मरम्मत का काम चल रहा है, जिसके कारण रात से सुबह के बीच रोजाना 8 घंटे एयरपोर्ट पर उड़ानों का संचालन बंद रहता है। पहले दावा किया जा रहा था कि अक्टूबर अंत तक इस काम को पूरा कर लिया जाएगा और इसी समय से लागू होने वाले विंटर शेड्यूल में एयरपोर्ट को 24 घंटे खुला रखा जाएगा, जिससे दोबारा रात और अलसुबह की उड़ाने शुरू हो सकेंगी, लेकिन अब अक्टूबर अंत तक काम पूरा होने के कोई असर नजर नहीं आ रहे हैं।

विमानतल के वरिष्ठ अधिकारियों की माने तो एयरपोर्ट पर चल रहे रनवे रिकॉरपेटिंग का काम अभी करीब 60 प्रतिशत ही पूरा हो पाया है। बारिश के कारण अक्सर रात को कम बंद करना पड़ रहा है, जिसके कारण इसका समय पर पूरा हो पाना संभव नहीं है। उल्लेखनीय है कि इस काम के चलते पिछले साल 1 नवंबर से ही एयरपोर्ट को रात 12 से सुबह 6 बजे के बीच 6 घंटे के लिए बंद करना शुरू कर दिया गया था। फरवरी से इसका समय और बढ़ाते हुए रात 10.30 बजे से सुबह 6.30 के बीच उड़ानों के संचालक पर रोक लगा दी गई है और एयरपोर्ट रोजाना 8 घंटे के लिए बंद रहता है। इसके कारण इंदौर एयरपोर्ट पर देर रात और अलसुबह की 10 से ज्यादा उड़ानें बंद हो चुकी है।


पहले विमानतल प्रबंधन ने दावा किया था कि अक्टूबर अंत तक रनवे का काम पूरा कर लिया जाएगा और 26 अक्टूबर से लागू होने वाले विंटर शेड्यूल में एयरपोर्ट को दोबारा 24 घंटे के लिए खोल दिया जाएगा, लेकिन अब अधिकारी खुद मान रहे हैं कि तय समय सीमा में काम पूरा नहीं हो पाएगा।

विंटर शेड्यूल में नहीं मिलेगी अतिरिक्त उड़ानें
एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा पूर्व में एयरपोर्ट को अक्टूबर अंत से 24 घंटे खुला रखने के दावों के बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि 26 अक्टूबर से लागू होने वाले विंटर शेड्यूल में इंदौर एयरपोर्ट को दोबारा देर रात से अलसुबह के बीच की उड़ानें मिल पाएंगी, लेकिन काम में हो रही देरी के कारण अब सभी उम्मीदें टूटती नजर आ रही है। इसके चलते विंटर शेड्यूल में इंदौर को रात से सुबह के बीच की कोई नई उड़ान नहीं मिल पाएगी। इसे देखते हुए ही प्रस्तावित विंटर शेड्यूल में भी एयरलाइंस ने किसी रात की उड़ान को नहीं जोड़ा है।

डेढ़ से दो माह का अतिरिक्त समय लग सकता है
रनवे रिकॉरपेटिंग के काम में बारिश के कारण देरी हो रही है। हमारी कोशिश थी कि अक्टूबर अंत तक इसे पूरा कर लिया जाए, लेकिन इस काम को पूरा होने में डेढ़ से दो माह का अतिरिक्त समय लग सकता है। इसे लेकर बहुत जल्द सभी संबंधित विभाग हो और एयरलाइंस की बैठक के साथ मुख्यालय को इसकी सूचना भी दी जाएगी। हमारी कोशिश है कि जल्द से जल्द यह काम पूरा हो और एयरपोर्ट 24 घंटे ऑपरेशनल हो।
– विपिनकांत सेठ, एयरपोर्ट

Share:

  • आज से पटवारी नहीं करेंगे काम, पोर्टल की खामियों को लेकर लामबंद हुए

    Mon Sep 1 , 2025
    जनसुनवाई में वेतन मिलने की लगाएंगे गुहार ,3 तहसीलों के पटवारियों को नहीं मिला वेतन इंदौर। सरकार द्वारा शुरू किए गए राजस्व विभाग के महत्वपूर्ण पोर्टल वेब जीआईएस 2.0 तकनीकी खामियों के चलते नामांतरण, बंटवारा, डायवर्शन जैसे महत्वपूर्ण आवेदनों का निराकरण और अमल नहीं हो पा रहा है। इसके खिलाफ आज से पटवारी लामबंद हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved