img-fluid

MP में फिर बदला मौसम, सर्द हवाओं से बढ़ी ठंड

February 24, 2025

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एक बार फिर मौसम बदल गया (weather has changed) है. सर्द हवाओं की वजह से राज्य के कई जिलों में ठंड का असर बढ़ गया है. सर्द हवा की वजह से भी मौसम में ठंडा घुल गई है. मध्य प्रदेश के मौसम विशेष डॉक्टर वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है.

राज्य के कई जिलों में चार डिग्री से ज्यादा तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. मौसम विभाग के मुताबिक न्यूनतम तापमान में कई जिलों में कमी देखने को मिली है. इनमें छिंदवाड़ा, दमोह खजुराहो, सतना, उमरिया प्रमुख रूप से शामिल है. डॉ. वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि अधिकतम तापमान में अधिक कमी देखने को नहीं मिली है लेकिन न्यूनतम तापमान तेजी से घटना की वजह सर्द हवाएं है.


मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो बैतूल में 12.7, भोपाल में 11.4, रतलाम 15.5, गुना में 13.4, ग्वालियर में 11.8, नर्मदा पुरम में 15.5, इंदौर में 16, खंडवा में 16, खरगोन में 16. 6, राजगढ़ में 10.6, रतलाम में 15.5, छिंदवाड़ा में 13, नर्मदा पुरम में 13, उमरिया में 10.3, दमोह रीवा, सतना, टीकमगढ़ में 13, सिवनी में 14, नरसिंहपुर में 14 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.

मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान खरगोन में 32.8 डिग्री दर्ज किया गया है जबकि धार, नर्मदा पुरम, खंडवा, रतलाम, उज्जैन, मंडला में भी 32 डिग्री के आसपास ही तापमान दर्ज किया गया है. एमपी के रायसेन, दमोह, जबलपुर, खजुराहो, नरसिंहपुर, सागर, सिवनी, टीकमगढ़, उमरिया में 30 डिग्री के आसपास तापमान दर्ज हुआ है.

जबकि ग्वालियर में 28, रीवा में 27, सीधी में 27 डिग्री के आसपास अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दिनों में तापमान में और गिरावट की संभावना है. सर्द हवाओं के प्रभाव से ठंड का असर बढ़ सकता है. जनता को सलाह दी जाती है कि वे आवश्यक सावधानियां बरतें और मौसम के अनुसार अपने दिनचर्या में बदलाव करें.

Share:

  • Lalit Modi took Vanuatu citizenship to escape Indian law!

    Mon Feb 24 , 2025
    New Delhi: Former IPL chief and well-known businessman Lalit Modi has played a new trick to escape Indian law. He has given up Indian citizenship and acquired the citizenship of Vanuatu, a small country in the Pacific Ocean. According to the information, Lalit Modi has taken Vanuatu citizenship by spending crores of rupees. By giving […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved