img-fluid

मप्र में बदलेगा मौसम का मिजाज, 2 दिन बाद मिलेगी राहत

May 01, 2022

कई जिलों में छाएंगे बादल, होगी बारिश

अप्रैल की गर्मी ने तोड़ा 122 वर्ष का रिकार्ड

भोपाल। प्रदेशवासियों को भीषण गर्मी (scorching heat)से जल्द ही थोड़ी राहत मिल सकती है। मौसम विभाग (weather department)के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance)के कारण प्रदेश के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदल सकता है। अगले 2 दिनों बाद कई जिलों में बादल छाने और बारिश की संभावना बढ़ गई है। वहीं प्रदेशभर में आज मौसम शुष्क रहेगा। प्रदेश के 4 जिलों खजुराहो(khajuraho), सीधी(sidhi), राजगढ़(Rajgarh) एवं ग्वालियर(Gwalior) में पारा 45 डिग्री तो नौगांव में 46 डिग्री पार है। नौगांव में कल 46.2 डिग्री सेल्सियस(degree celsius ) दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने कई जिलों में आंधी चलने का अलर्ट भी जारी किया है।


इस साल गर्मी ने सभी पुराने रिकार्ड ध्वस्त (record breack)कर दिए। अप्रैल की गर्मी ने ही कई राज्यों में 122 वर्ष का रिकार्ड ध्वस्त कर दिया। दिल्ली, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, लद््दाख, पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश में तापमान सामान्य से 4 डिग्री अधिक दर्ज किया गया।

मई में भी बनेंगे रिकार्ड

मौसम विभाग के अनुसार अगले 2-3 दिन तापमान (Temprature)में और अधिक वृद्धि हो सकती है। मई माह में भी गर्मी के नए रिकार्ड बनने की आशंका है। हालांकि इसके बाद कुछ राहत मिलने की संभावना भी व्यक्त की जा रही है।

पूरे देश में गर्मी की झुलसन…बिहार में आंधी-बारिश से 8 लोगों की मौत

जहां एक ओर पूरा देश गर्मी की तपिश से झुलस रहा है, वहीं बिहार में पिछले 48 घंटे के दौरान मौसम का मिजाज बदला हुआ है। यहां के कई जिलों में आंधी और बारिश से 8 लोगों की मौत हो गई। कुछ जिलों में 40 से 50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चली, जिससे बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हुए। खगडिय़ा, अररिया, कटिहार समेत अलग-अलग जिलों में 8 लोगों की मौत की खबर है।

Share:

  • 65 घंटे, 25 बैठकें, 8 वैश्विक नेताओं से मुलाकात... पीएम मोदी का साल का पहला विदेश दौरा कल से

    Sun May 1 , 2022
    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल अपनी पहली विदेश यात्रा पर सोमवार 2 मई को रवाना होंगे. वह तीन देशों- जर्मनी, डेनमार्क और फ्रांस का दौरा करेंगे. सरकारी सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान उनका शेड्यूल काफी टाइट रहेगा. वह 7 देशों के 8 विदेशी नेताओं से मुलाकात करेंगे. कई द्विपक्षीय और बहुपक्षीय बैठकों में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved