इंदौर। इंदौर (Indore) में बुधवार शाम मौसम ने अचानक रौद्र रूप धारण कर लिया, जिससे शहरवासियों को गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन तेज हवाओं और धूल भरी आंधी ने पूरे शहर को हिला कर रख दिया। करीब 5:30 बजे शुरू हुई तेज हवाओं से कई इलाकों में बिजली गुल (Power outage) हो गई और सड़कों पर अफरा-तफरी मच गई।
दिनभर भीषण गर्मी से परेशान इंदौरवासियों को अचानक आए मौसम बदलाव ने चौंका दिया। धूल भरी तेज हवाओं ने न केवल दृश्यता घटा दी, बल्कि सड़क किनारे लगे होर्डिंग्स फाड़ डाले और खुले स्थानों पर मौजूद लोगों को सुरक्षित स्थानों की ओर भागने पर मजबूर कर दिया।
धूल भरे तूफान और हवाओं के कारण शहर के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। सबसे ज्यादा असर एरोड्रम, विजय नगर, भंवरकुआं और राजेंद्र नगर क्षेत्रों में देखने को मिला। एरोड्रम क्षेत्र में एक बड़ा पेड़ एक कार पर गिर गया, जिससे ड्राइवर को मामूली चोटें आईं।
नगर निगम के कंट्रोल रूम को 20 से ज्यादा स्थानों से पेड़ और टहनियां गिरने की सूचनाएं प्राप्त हुईं। कई जगह ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved