img-fluid

“ये रिश्ता क्या कहलाता है” की एक्ट्रेस Divya लड़ रही वेंटिलेटर पर जिदंगी से जंग

November 29, 2020

टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में नौकरानी का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस (Divya Bhattnagar)  की इस समय तबियत ठीक नहीं है। यहां तक कि उनकी हालत काफी नाजुक है। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद वह अब वेंटिलेटर पर हैं।

दिव्या ने इंस्टाग्राम पर अपने एक वीडियो का स्क्रीनशॉट शेयर किया था जिसमें लिखा था, ‘हाय…मेरी इंस्टाग्राम फैमिली…मेरी अच्छी सेहत के लिए दुआ कीजिए। आप सभी को प्यार।’

फोटो में आप देखेंगे कि दिव्या हॉस्पिटल के बेड पर लेटी हैं और उनके फेस पर ऑक्सिजन मास्क लगा है। फिलहाल दिव्या की मां उनका ध्यान रख रहीं हैं। मां का कहना है कि दिव्या को पिछले 6 दिनों से बहुत तेज बुखार था। उसे बिल्कुल अच्छा नहीं लग रहा था। मैंने फिर दिव्या का ऑक्सीजन लेवल चेक किया जो काफी गिरा हुआ था। वह अभी वेंटिलेटर पर है और उसकी हालत अभी नाजुक है। अभी उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।’

दिव्या की मां ने यह भी कहा है कि दिव्या के पति फ्रॉड है। उन्होंने कहा, ‘दिव्या का पति उसे छोड़कर चला गया और उसने दिव्या की हालत के बारे में जानने की कोशिश भी नहीं की।’

विदित हो कि दिव्या शो तेरा यार हूं मैं ताम कर रही थीं और शो की टीम एक्ट्रेस की मदद करेगी। दिव्या की मां ने कहा कि उनका बेटा शो के प्रोडक्शन हाउस के सम्पर्क में है और वे दिव्या के ट्रीटमेंट के लिए मदद करेंगे।

Share:

  • सुनिए 'दुर्गामती : द मिथ' का पहला गाना 'बरस-बरस', साथ ही देखे ट्रैलर

    Sun Nov 29 , 2020
    भूमि पेडनेकर (Bhoomi Pednekar) अपनी आगामी फिल्म ‘दुर्गामती-द मिथ’ (Durgamati – The Myth) में करण कपाड़िया (Karan Kapadia) के साथ एक रोमांटिक गाने ‘बरस बरस’ (Baras Baras) में नजर आएंगी। भूमि पेडनेकर (Bhoomi Pednekar) और करण कपाड़िया पर फिल्माया गया यह एक रोमांटिक गाना है, जिसे बी-प्राक ने गाया है। इस गाने को संगीतकार तनिष्क […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved