img-fluid

जब सनी देओल की शिकायत लेकर धर्मेंद्र के सामने पहुँची पाकिस्तानी एक्ट्रेस, ही-मैन का जवाब बना चर्चा का विषय

January 12, 2026

नई दिल्ली।जब लीजेंडरी एक्टर धर्मेंद्र (Legendary actor Dharmendra)की बात उनकी एक पाकिस्तानी फैन (Pakistani fan)से हुई तो कुछ ऐसा हुआ जिसकी कल्पना भी शायद उनके ज्यादातर फैंस नहीं कर पाएंगे। पाकिस्तानी एक्ट्रेस नादिया खान(Nadia Khan) ने दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र से उनके बेटे की देशभक्ति को लेकर शिकायत की और फिर जो रिस्पॉन्स (,respons)उन्हें मिला, वो सुनकर पाक एक्ट्रेस समझ गईं कि धर्मेंद्र को क्यों सदी के सबसे बड़े स्टार्स में गिना जाता है। नादिया ने यह किस्सा खुद एक पॉडकास्ट(podcast) में सुनाया था।

जब पाक एक्ट्रेस के पास गया धर्मेंद्र का कॉल
नादिया खान ने बताया, “धर्मेंद्र जी का फोन आया और मुझे बताया गया कि वो आपसे बात करना चाहते हैं। मैंने कहा जो भी फ्रॉडिया है ना, मैं इसको जमकर सुनाऊंगी आज। मैंने कहा कि क्या है भाई कौन? तो वो बोले कि जी हम बोल रहे हैं, धर्मेंद्र ही बोल रहे हैं। मैंने कहा जी मैं नहीं मानती। तो वो बोले मैं कैसे यकीन दिलाऊं? मैंने कहा वो बसंती वाले डायलॉग बोले। उन्होंने वो डायलॉग बोले भी।”
धर्मेंद्र ने यूं दिलाया पाक एक्ट्रेस को यकीन

नादिया बोलीं की वो तब भी नीहं मानीं कि उन्हें कॉल कर रहे शख्स धर्मेंद्र ही हैं। तो उन्होंने पूछा कि मैं आपको एक वीडियो भेज रहा हूं जो सिर्फ मेरे पास हो सकती है और किसी के पास नहीं होगी। आपको यकीन आ जाएगा कि मैं धर्मेंद्र ही हूं। नादिया ने बताया, “उस वक्त उनकी एक फिल्म बन रही थी ‘अपने’। फिल्म अभी रिलीज ही नहीं हुई थी। उसकी मेकिंग थी। उसमें एक वीडियो मैसेज था उनका। तो मैंने कहा अरे भाई बाप रे ये तो वाकई वही हैं।


  •  

    नादिया ने की सनी देओल की शिकायत

    नादिया ने उनसे माफी मांगी और बातचीत के आखिर में उनसे सनी देओल की शिकायत भी कर दी। नादिया ने पॉडकास्ट में कहा, “मैंने कहा सर सो सॉरी। लेकिन हुआ यह कि मुझे यकीन नहीं हुआ कि यह आप हैं। मुझे बड़ा इनवाइट किया था उन्होंने कि आप इंडिया आए तो हमारे फार्म हाउस में आए। फिर मैंने उनको यह भी बोला- मैंने कहा आपके जो बेटे हैं ना यह सनी देओल। यह कुछ फिल्मों में जब एंटी पाकिस्तान बात करते हैं तो मुझे अच्छा नहीं लगता। और पता है उन्होंने क्या जवाब दिया? उन्होंने कहा- मुझे भी अच्छा नहीं लगता।

    Share:

  • Budget पर मिले सुझावों में क्रिप्टो पर 20% टैक्स लगाने की मांग...कर मुक्त हो PF योगदान

    Mon Jan 12 , 2026
    नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) अब तक राज्यों और अलग-अलग क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों और प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उनसे आगामी बजट (Budget 2026) को लेकर सुझाव ले चुका है। बड़ी संख्या में लोग ऑनलाइन सुझाव (Online Suggestions) भेज रहे हैं। अभी तक क्रिप्टो करेंसी (Cryptocurrency) पर लगने वाले टैक्स को कम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved