img-fluid

जब विदेश में धूपबत्ती को लेकर अनुपम खेर से पत्नी बोलीं- चरस लेकर घूम रहे हो?

July 21, 2025

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) इन दिनों अपनी फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ (Tanvi the Great) को लेकर चर्चा में हैं। अनुपम खेर (Anupam Kher) अभी तक 500 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं और आज भी अपनी आर्ट के जरिए लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं। अनुपम खेर बीच-बीच में काम से ब्रेक लेकर परिवार के साथ वक्त बिताने के लिए बाहर चले जाते हैं, लेकिन उनकी ऐसी ही एक ट्रिप के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि अनुपम खेर के होश उड़ गए। अनुपम खेर ने इस घटना के दौरान उनकी पत्नी का रिएक्शन भी बताया। किस्सा सालों पुराना है जब 9/11 हमले के बाद अनुपम खेर और उनकी पत्नी किरण खेर एक प्ले के सिलसिले में अमेरिका गए थे।


जब धूपबत्ती की वजह से बुरे फंसे थे एक्टर
जब अनुपम खेर और किरण खेर लॉस एंजेलिस एयरपोर्ट पर थे तो उनके सामान में रखी किसी सामान्य चीज की वजह से डिटेक्टर पर आवाज आने लगी। दरअसल अनुपम खेर ने अनजाने में ही अपनी शेविंग किट में धूपपत्ती रख ली थीं। एक्टर ने राज शमानी के पॉडकास्ट में बताया, “मैंने किसी दिन…. धूप होता है ना। धूप, अगरबत्ती.. वो शेविंग किट के सामान में रख लिया होगा।” अनुपमा खेर और किरण खेर को लॉस एंजेलिस से सैन फ्रैंसिस्को के लिए फ्लाई करना था। किरण खेर तो आसानी से सिक्योरिटी चेक पार कर गईं, लेकिन अनुपमा को रोक लिया गया।

जब एयरपोर्ट पर पकड़े गए थे अनुपम खेर
अनुपमा खेर को उनके सामान के साथ रोक लिया गया और एक-एक करके सभी सामानों की जांच की गई। जब उन्होंने अनुपम खेर की शेविंग किट की जांच की तो उन्हें धूप मिल गया। अनुपम खेर लेकिन खुद ही भूल चुके थे कि उन्होंने किट में क्या रखा हुआ है। उन्होंने बताया, “मैं पूरी तरह भूल चुका था कि मैंने क्या रखा था। तो उसने इसे निकाला और सूंघने लगा। ऑफिसर ने अपने कलीग से पूछा कि क्या मैं जो सोच रहा हूं यह वही है? उसने भी सूंघकर देखा और कहा हां, वही है।” तेजी से एक्शन लिया गया और अनुपम खेर को साइड में आकर हाथ ऊपर करने को क्या गया।

किरण खेर ने कहा- चरस लेकर घूम रहे हो?
जांच पड़ताल शुरू हो गई और अनुपम खेर से पूछा गया कि यह क्या है? लेकिन उनके पास कोई जवाब नहीं था। उन्होंने कहा मुझे नहीं पता। अनुपम खेर ने बताया कि उनकी पत्नी किरण खेर ने बात को समझे बगैर अपने इमोशन्स जाहिर कर दिए और अनुपम खेर पर ही नाराज होने लगीं, “चरस लेकर घूम रहे हो।” अनुपम खेर ने हंसते हुए कहा कि मुझे लगा कि अगर मैं बच गया तो बाहर निकलकर इससे तलाक ले लूंगा। उन्होंने कहा कि उनका दिमाग ही नहीं चल रहा था क्योंकि किरण खेर लगातार यही बोले जा रही थीं- क्या लेकर घूम रहे हो तुम, दिमाग खराब हो गया है तुम्हारा। लेकिन बाद में एक बांग्लादेशी ने उनकी मदद की, क्योंकि वो झट से पहचान गया कि यह घूपबत्ती है जिसे पूजा के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

Share:

  • Maharashtra की राजनीति में बड़े उलटफेर के संकेत... सुर्खियों में ठाकरे-फडणवीस की मीटिंग

    Mon Jul 21 , 2025
    मुम्बई। पहले शिवसेना (Shiv Sena- UBT) नेता आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Chief Minister Devendra Fadnavis) से मुलाकात करते हैं। इसके कुछ समय बाद पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे (Party chief Uddhav Thackeray) की मीटिंग फडणवीस से होती है। बाद में तीनों ही नेताओं के BKC यानी बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved