
नई दिल्ली । बॉलीवुड सुपरस्टार(Bollywood superstar) आमिर खान(Aamir Khan) ने अपनी एक्स वाइफ किरण राव(Kiran Rao) और बच्चों के साथ मुंबई में आयोजित मैराथन (marathon event)में हिस्सा लिया। दौड़ के बाद जब परिवार ने मीडिया से बातचीत की तो उनसे मुंबई की लगातार खराब होती एयर क्वालिटी(poor air quality) पर सवाल किया गया। आमिर खान से जब लगातार बिगड़ रही AQI के बारे में कहा, “हां, अभी क्या करें।” जब उनसे कहा गया कि मुंबई वाले इस तरह के हालातों के आदी नहीं हैं तो एक्टर ने कहा- मुझे पता है। वहीं किरण राव ने इस बारे में थोड़ा विस्तार से जवाब दिया।
आमिर खान की पत्नी ने दिया यह जवाब
किरण राव ने मुंबई की खराब होती एयर क्वालिटी पर कहा, “हम सभी को अपनी आवाज उठानी होगी। इसमें शामिल होना होगा और कारणों को समझना होगा।” किरण राव ने कहा कि शहर के नागरिक होने के नाते हमें इस बारे में अपना योगदान देना चाहिए। आमिर खान ने अपनी पत्नी की हां में हां मिलाते हुए कहा- पॉजिटिव तरीके से अपना योगदान दें। आमिर ने बताया कि उनकी बेटी ने उन्हें इस साल की मैराथन में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। बता दें कि आमिर खान और उनकी पत्नी के अलावा उनके बच्चे जुनैद, आईरा और आजाद राव खान भी इस इवेंट का हिस्सा बने थे।
अपनी मोटिवेशन पर बोले आमिर खान
आमिर खान ने उनकी मोटिवेशन के बारे में बात करते हुए कहा, “हमने स्पेशली एबल्ड लोगों और सीनियर सिटीजन्स की दौड़ में जो एक्साइटमेंट देखा तो मुझे लगा कि हर साल आना चाहिए। मुंबई का जज्बा बहुत कमाल का है।” वर्क फ्रंट की बात करें तो आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘हैप्पी पटेल – खतरनाक जासूस’ को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म में वीर दास ने लीड रोल प्ले किया है और आमिर खान प्रोडक्शन्स की इस फिल्म में आमिर खान और उनके भांजे इमरान खान ने भी कैमियो रोल प्ले किया है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved