मुंबई। बॉलीवुड एक्टर गोविंदा (Govinda) अब बेशक फिल्मों से दूर हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब इंडस्ट्री के बड़े-बड़े स्टार्स उनके घर आया करते थे। उस जमाने में गोविंदा भी शानदार पार्टी होस्ट करते थे। इंडस्ट्री से कई बड़े कलाकार उनके घर जश्न मनाने के लिए शामिल होते थे। यहां तक की ग्रीक गॉड कहे जाने वाले ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) तो गोविंदा के एक फोन पर रात के 1 बजे उनके घर पहुंच गए थे। ये बात आज से 25 साल पुरानी है जब एक्टर के बेटे यशवर्धन ने एक जिद पर अड़ गए थे, और इसी जिद को पूरा करने के लिए ऋतिक को खुद आना पड़ा था।
गोविंदा ने रात 1 बजे किया था ऋतिक को फोन
ये किस्सा गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहूजा के तीसरे जन्मदिन का है। साल 2000 में ऋतिक अपनी पहली फिल्म ‘कहो न प्यार है’ से सुपरस्टार बन चुके थे। उस समय बच्चों में ऋतिक का जबरदस्त क्रेज था। तीन साल के यशवर्धन भी ऋतिक के फैन हो गए और उन्होंने अपने तीसरे जन्मदिन पर ये जिद पकड़ ली कि वो बिना सुपरस्टार के अपना केक नहीं काटेंगे। सभी ने नन्हें यशवर्धन को समझाया लेकिन ऋतिक की जिद तो और ज्यादा बढ़ गई। ऐसे में गोविंदा ने रात 1 बजे सुपरस्टार ऋतिक रोशन को फोन लगाया और पूरा मामला समझाते हुए बेटे के बर्थडे में शामिल होने की बात कही।
प्रीति जिंटा भी पहुंची थी गोविंदा के घर
उस समय ऋतिक, एक्ट्रेस प्रीति जिंटा के साथ फिल्म ‘मिशन कश्मीर’ की शूटिंग कर रहे थे। आधी रात को आए गोविंदा के फोन के बाद ऋतिक ने भी अपने शूटिंग शेड्यूल से ब्रेक लिया और अपनी हीरोइन प्रीति जिंटा के साथ गोविंदा के घर बेटे यशवर्धन को सरप्राइज करने पहुंच गए।
सुनीता आहूजा ने कही ये बात
ये पूरा किस्सा गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने हाल में यूट्यूब चैनल को दिए एक इंटरव्यू में बताई। इस इंटरव्यू में उन्होंने ये भी बताया कि उन्होंने बेटी टीना के पहले बर्थडे पर पूरी फिल्म इंडस्ट्री को बुलाया था। उसी समय सभी को ये बात बताई गई थी कि कपल ने शादी कर ली थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved