
इंदौर। शहर (Indore) में वाहन चोरी (auto theft) की घटनाएं तो आम बात हैं। शहर में रोजाना एक दर्जन से अधिक गाडिय़ां चोरी हो रही हैं। तीन दिन में पुलिस (Police) ने दो गिरोह (Two gangs) को गिरफ्तार कर 50 चोरी की गाडिय़ां बरामद की हैं। लेकिन अब घर के बाहर गाड़ी खड़ी करना भी खतरे से खाली नहीं है।
लसूडिय़ा थाना क्षेत्र की स्कीम नंबर 114 पार्ट 1 में रहने वाले सुजीत तिवारी ने रात को अपनी कार घर के बाहर खड़ी की थी। सुबह उठे तो देखा कार ईंटों पर खड़ी है और उसके चारों पहिए गायब हंै। उन्होंने तुरंत घर में लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाले तो देखा कि तीन चोर कार के पहिए खोलते उसमें कैद हुए हैं। उन्होंने पहले एक-एक कर चारों पहिए खोले और लुढक़ाकर ले जाते दिखाई दिए। आशंका है कि उसके बाद वे किसी गाड़ी में चारों टायर ले गए। पुलिस को उन्होंने फुटेज दे दिए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved