img-fluid

जब मांसाहारी खाना निर्देशक को पड़ गया था भारी, अजय देवगन और संजय दत्त की फिल्म हो गई थी बंद

May 05, 2022


डेस्क। अजय देवगन और संजय दत्त ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को कई शानदार फिल्में दी हैं। हाल ही में अजय देवगन की फिल्म ‘रनवे 34’ रिलीज हुई, जिसे दर्शकों का ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला। तो वहीं संजय दत्त फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ में अधीरा के रूप में नजर आए। दोनों कलाकारों की फिल्मों का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि अजय देवगन और संजय दत्त की एक फिल्म ‘बीहड़’ आज तक नहीं बन पाई। इस फिल्म का निर्देशन मिलन लुथरिया करने वाले थे। लेकिन कुछ कारणों की वजह से यह फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई। आइए आज हम आपको इस फिल्म के न बनने की वजह बताते हैं।

निर्देशक मिलन लुथरिया फिल्म ‘बीहड़’ को अजय देवगन और संजय दत्त के साथ बनाने वाले थे, जिसमें दोनों ही कलाकार आमने-सामने होते। फिल्म में एक पुलिस अफसर और दूसरे डकैत के रूप में नजर आने वाले थे। खास बात ये है कि फिल्म सच्ची घटना पर आधारित थी। इस फिल्म को कुमार गौरव और बंटी वालिया के साथ बबलू पचीसिया प्रोड्यूस करने वाले थे। फिल्म को बनाने की सारी तैयारियां हो गई थीं लेकिन बबलू पचीसिया के गुस्से की वजह से फिल्म बंद हो गई।


रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रोड्यूसर बबलू पचीसिया की वजह से ही फिल्म ‘बीहड़’ बंद हुई है। दावा किया जाता है कि बबलू पचीसिया शाकाहारी हैं और वह नॉनवेज को लेकर काफी सख्त हैं और इससे जुड़ा मजाक तक बर्दाश्त नहीं करते हैं। उनके ऑफिस में भी किसी को नॉनवेज लाने की इजाजत नहीं थी लेकिन एक दिन डायरेक्टर मिलन लुथरिया से ये काम हो गया, जिसके बाद बबलू पचीसिया काफी ज्यादा भड़क गए।

रिपोर्ट के मुताबिक, एक दिन मिलन लुथरिया फिल्म के प्री-प्रोडक्शन के काम की वजह से बबलू पचीसिया के ऑफिस पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने ऑफिस में ही मांसाहारी खाना ऑर्डर किया और वहीं पर खाना शुरू कर दिया। ये चीज जब बबलू पचीसिया ने देखी, तो वह काफी ज्यादा भड़क गए। इस दौरान बबलू पचीसिया अपनी पूरी टीम के सामने ही मिलन लुथरिया पर भड़क गए थे, जिसकी वजह से दोनों के रिश्ते खराब हो गए। इस छोटी सी परेशानी की वजह से ‘बीहड़’ फिल्म का डिब्बाबंद हो गया। हालांकि इस किस्से को लेकर दोनों ने कभी मीडिया के सामने कुछ कहा नहीं।

अजय देवगन और मिलन लुथरिया के बीच काफी अच्छे रिश्ते हैं। कहा जाता है कि दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं और अजय देवगन ने मिलन लुथरिया के साथ कई फिल्मों में काम किया है। अभिनेता की फिल्म ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई’, ‘कचे धागे’, ‘चोरी चोरी’ और ‘बादशाहो’ का निर्देशन मिलन लुथरिया ने ही किया है।

Share:

  • कोरोना से हो रही नई बीमारियां, काटनी पड़ी मरीजों की आंतें

    Thu May 5 , 2022
    कानपुर । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (global pandemic corona virus) ने सि तरह दूसरी लहर ने तवाही मचाई थी ये सभी को मालूम है। पहली लहर (first wave) के मुकाबले कहीं ज्‍यादा दूसरी लहर ने कहर बरपा था, हालांकि अब तो तीससरी और चौथी भी चल रही है। इसी बीच अब संक्रमित मरीज (infected patients)  […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved