img-fluid

जब विक्की कौशल ने असल जिंदगी में देखा भूत, शीशे से दिखी एक परछाई …

November 11, 2025

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) को फिल्म ‘भूत पार्ट वन – द हॉन्टेड शिप’ (‘Bhoot Part One – The Haunted Ship’) की शूटिंग के दौरान अंडर वॉटर सीन करने में काफी मुश्किल हुई थी यह तो आपको पता ही है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसी हॉरर फिल्म की शूटिंग के दौरान विक्की कौशल को एक ऐसा घोस्ट एक्सपीरियंस भी हुआ था, जिससे उनकी रूह कांप गई थी। विक्की कौशल ने खुद यह रियल लाइफ घोस्ट एक्सपीरियंस एक FM रेडियो पर बातचीत के दौरान साझा किया था।

शीशे से निकलती दिखी परछाई
विक्की कौशल ने बताया, “स्लीप पैरालिसिस एक ऐसी स्थिति है जिसमें जब आप सो जाते हैं तो आपका दिमाग जग जाता है, लेकिन आपका शरीर उस वक्त भी नींद में होता है। लुधियाना में शूटिंग के दौरान मैं इतना थका हुआ था कि मैं सो रहा था लेकिन मैं बत्तियां जलाकर नहीं सो पाता हूं। कमरे में सामने एक टीवी था और उसके बगल में एक लंबा सा शीशा था। मेरे साथ जब यह हुआ तो मैं शॉक्ड था। यह लगभग 15-20 मिनट तक मेरे साथ चला था। मैं उठा और बहुत दहशत में था।”



पलक झपकी और हो गई सुबह

लेकिन विक्की कौशल के साथ ऐसा हुआ क्या था? इस बारे में भी एक्टर ने बताया। विक्की कौशल ने कहा, “मैंने साफ देखा कि मेरे सामने जो शीशा था वो पानी की तरह लचीला हो गया था और अंदर बाहर की तरफ फ्लक्चुएट करने लगा। इसके बाद उस शीशे से मैंने एक परछाई को बाहर आते हुए देखा। यह एक लड़की की परछाई थी जो उस शीशे से निकलकर दरवाजे की तरफ चली गई। इसके बाद मैंने अपनी आंखें बंद की और पलक झपकाने के बाद जब दोबारा आंखें खोलीं तो सुबह हो गई थी।”

विक्की कौशल की अगली फिल्म

विक्की कौशल का यह एक्सपीरियंस बहुत से लोगों को डराने वाला लग सकता है लेकिन स्लीप पैरालिसिस एक ऐसा अनुभव है जो बहुत से लोगों ने किया है। वर्क फ्रंट की बात करें तो छावा और उरी जैसी फिल्में दे चुके विक्की कौशल अभी अपनी फिल्म ‘महावतार’ की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म में विक्की कौशल भगवान परशुराम का किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज किया जा चुका है और अब लोगों को इसके टीजर और ट्रेलर का इंतजार है।

Share:

  • अचानक सीढ़ी से टकराकर जमीन पर गिरे जितेंद्र, वीडियो देख फैंस हुए परेशान

    Tue Nov 11 , 2025
    मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जितेंद्र आज (Jitendra today) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। 83 साल की उम्र में भी जितेंद्र (Jitendra today) ने खुद को जिस तरह से एक्टिव और फिट रखा है वो वाकई में काबिले तारीफ है। ऐसे में अब जितेंद्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved