
भोपाल: मध्य प्रदेश (MP News) में महिलाएं लाडली बहना योजना (Ladli Behna Scheme) की 30वीं किस्त का बेसब्री से इंतज़ार कर रही हैं. इस स्कीम के तहत उन्हें हर महीने 1,250 की नकद सहायता मिलती है. लेकिन, मुख्यमंत्री मोहन भागवत ने ऐलान किया था कि इस महीने, यानि नवंबर से सभी लाडली बहनों के अकाउंट में 1250 रुपये की जगह 1,500 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे. इस वजह से महिलाएं 30वीं किस्त का और भी ज्यादा इंतज़ार कर रही हैं. तो आइए जानते हैं कि लेटेस्ट अपडेट क्या है.
मध्य प्रदेश की लाखों महिलाओं के लिए एक बार फिर खुशखबरी आई है. राज्य सरकार जल्द ही लाडली बहना योजना की 30वीं किस्त जारी करने जा रही है, जिसका इंतजार लंबे समय से किया जा रहा था. यह योजना महिलाओं को फाइनेंशियली मज़बूत बनाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के मकसद से शुरू की गई थी. शुरुआत में हर पात्र महिला को हर महीने 1,000 रुपये मिलते थे. बाद में यह रकम बढ़ाकर 1,250 कर दी गई. और अब एक बार फिर इस महीने से इसे बढ़ाकर 1,500 रुपये कर दिया जाएगा.
लाडली बहना योजना मध्य प्रदेश सरकार की सबसे लोकप्रिय सामाजिक योजनाओं में से एक बन चुकी है. 30वीं किस्त जारी होने से महिलाओं को फिर से आर्थिक राहत मिलेगी और त्योहारों के मौसम में उनके चेहरे पर मुस्कान लौट आएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 30वीं किस्त 5 नवंबर से 10 नवंबर 2025 के बीच महिलाओं के खातों में ट्रांसफर की जा सकती है. हालांकि सरकार की ओर से अभी आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की गई है.
बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने इससे पहले भाई दूज पर राज्य की 1.27 करोड़ महिलाओं के अकाउंट में 29वीं किस्त जारी होने के बाद 250 रुपये ट्रांसफर किए थे. यह रकम मुख्यमंत्री आवास पर एक प्रोग्राम के ज़रिए ट्रांसफर की गई थी. इस ट्रांसफर से लाडली बहनों को अब 1250 रुपये की जगह 1500 रुपये हर महीने मिलेंगे. 29वीं 12 अक्टूबर को आई थी. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 126 मिलियन महिलाओं के अकाउंट में ₹1,541 करोड़ ट्रांसफर किए थे. हर महिला के खाते में 1,250 रुपये जारी किए गए थे, इसके बाद भाई दूज पर और ₹250 ट्रांसफर किए गए थे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved