img-fluid

न्यू ईयर पर किस देश के लोग पीते हैं सबसे ज्यादा शराब? नाम जानकर हैरान रह जाएंगे आप

December 27, 2024

डेस्क: दुनियाभर में शराब पीने वालों की कमी नहीं है. कोई भी मौका हो शराब के शौकीन जाम छलकाना नहीं भूलते. खासतौर पर बात जब न्यू ईयर की हो तो शराब की डिमांड और भी ज्यादा बढ़ जाती है. शहरों में तो न्यू ईयर पर पार्टी कल्चर ऐसा सिर चढ़कर बोलता है कि ज्यादातर बार और पब हाउसफुल ही मिलते हैं. लेकिन हम यहां उन देशों की बात करेंगे, जहां न्यू ईयर के मौके पर सबसे ज्यादा शराब पी जाती है. यहां प्रति व्यक्ति शराब की खपत क्या है?

दुनिया में शराब पीने वाले देशों में अलग-अलग तरह के आंकड़े हैं. Statista.com ने शराब पीने वालों के मामले में 146 देशों की लिस्ट तैयारी की है. इसमें रोमानिया नंबर एक पर है, जहां 16.91 लीटर प्रति व्यक्ति शराब की खपत है. इसके बाद जॉर्जिया में 14.48 लीटर शराब की खपत है. तीसरे नंबर पर Czechia है, जहां 13.3 लीटर प्रति व्यक्ति शराब की खपत है. लातविया में 12.95 लीटर, जर्मनी में 12.20 लीटर, SeyChelles तमें 12.13 और ऑस्ट्रिया में 12.02 लीटर प्रति व्यक्ति शराब की खपत है.


शराब पीने वालों की लिस्ट में भारत भी पीछे नहीं है. Statista.com के अनुसार, भारत में औसतन 4.96 लीटर प्रति व्यक्ति के हिसाब से शराब की खपत होती है. भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में यह आंकड़ा 0.11 लीटर प्रति व्यक्ति का है. वहीं, 146 देशों में बांग्लादेश सबसे नीचे है, यहां 0.01 लीटर प्रति व्यक्ति शराब की खपत है.

दुनिया के कुछ बड़े देशों में भी जमकर जाम छलकाए जाते हैं. स्पेन में 11.06 लीटर प्रति व्यक्ति की हर साल खपत है. फ्रांस में 11.01 लीटर प्रति व्यक्ति, यूनाइटेड किंगडम में 10.07 लीटर प्रति व्यक्ति, रूस में 10.35 लीटर प्रति व्यक्ति और ऑस्ट्रेलिया में 10.32 लीटर, न्यूजीलैंड में 10.06 लीटर, कनाडा में 9.88 लीटर प्रति व्यक्ति शराब की खपत होती है. अमेरिका की बात करें तो यहां 5.0 लीटर प्रति व्यक्ति शराब की खपत है.

Share:

  • जर्मनी के राष्ट्रपति ने संसद को कर दिया भंग, जानें क्या है मामला

    Fri Dec 27 , 2024
    बर्लिन। जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक-वाल्टर स्टीनमीयर ने देश की संसद को भंग कर दिया है। राष्ट्रपति ने यह ऐलान समयपूर्व चुनाव कराने कराने के मद्देनजर किया है। ऐसे में अब 23 फरवरी को समय से पहले चुनाव कराने की तैयारी शुरू हो गई है। उन्होंने आज शुक्रवार को जर्मनी की संसद को भंग करने का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved