
नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा (Lok Sabha) में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर बड़ी टिप्पणी की थी. सेना के खिलाफ राहुल की कथित टिप्पणी के मामले में कोर्ट ने उन्हें फटकार लगाते हुए कहा था कि आपको कैसे पता चला कि चीन ने 2000 वर्ग किलोमीटर तक भारत की जमीन हड़प ली है? अगर आप सच्चे भारतीय होते तो ऐसा नहीं कहते. अब कोर्ट के इसी बयान पर प्रियंका गांधी ने प्रतिक्रिया दी है.
प्रियंका गांधी ने कोर्ट की इस टिप्पणी से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए कहा कि माननीय न्यायाधीशों के प्रति पूरा सम्मान रखते हुए मैं ये कहना चाहती हूं कि वो ये तय नहीं कर सकते कि सच्चा भारतीय कौन है. कौन सच्चा भारतीय है और कौन नहीं है वो न्यायपालिका तय नहीं करेगी. ये उनके दायरे में नहीं आता. ये सब जज तय नहीं करेंगे. राहुल गांधी के दिल में सेना के लिए आदर और सम्मान है. मेरा भाई कभी भी सेना के खिलाफ नहीं बोलेगा, वह उनके प्रति उच्च सम्मान रखता है. इसका गलत मतलब निकाला गया है.
इस दौरान सोमवार को सुनवाई के दौरान राहुल गांधी को फटकार लगाते हुए कोर्ट ने कहा कि आपको कैसे पता चला कि चीन ने 2000 वर्ग किलोमीटर तक भारत की जमीन हड़प ली है? अगर आप सच्चे भारतीय होते तो ऐसा नहीं कहते.
राहुल गांधी ने 2023 की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दावा किया था कि एक पूर्व सेना अधिकारी ने उन्हें बताया कि चीन ने 2,000 वर्ग किलोमीटर भारतीय क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है. उनके इस बयान को लेकर सियासी घमासान छिड़ा और उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया गया था.
राहुल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार और शिकायतकर्ता दोनों को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने फिलहाल राहुल गांधी को राहत देते हुए निचली अदालत में मानहानि मामले की कार्यवाही पर रोक लगाते हुए सुनवाई के लिए तीन हफ्ते का वक्त तय किया है.

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved