img-fluid

कौन सच्चा भारतीय है, कौन नहीं… ये न्यायपालिका तय नहीं करेगी, राहुल गांधी पर कोर्ट की टिप्पणी पर बोलीं प्रियंका

August 05, 2025

नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा (Lok Sabha) में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर बड़ी टिप्पणी की थी. सेना के खिलाफ राहुल की कथित टिप्पणी के मामले में कोर्ट ने उन्हें फटकार लगाते हुए कहा था कि आपको कैसे पता चला कि चीन ने 2000 वर्ग किलोमीटर तक भारत की जमीन हड़प ली है? अगर आप सच्चे भारतीय होते तो ऐसा नहीं कहते. अब कोर्ट के इसी बयान पर प्रियंका गांधी ने प्रतिक्रिया दी है.

प्रियंका गांधी ने कोर्ट की इस टिप्पणी से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए कहा कि माननीय न्यायाधीशों के प्रति पूरा सम्मान रखते हुए मैं ये कहना चाहती हूं कि वो ये तय नहीं कर सकते कि सच्चा भारतीय कौन है. कौन सच्चा भारतीय है और कौन नहीं है वो न्यायपालिका तय नहीं करेगी. ये उनके दायरे में नहीं आता. ये सब जज तय नहीं करेंगे. राहुल गांधी के दिल में सेना के लिए आदर और सम्मान है. मेरा भाई कभी भी सेना के खिलाफ नहीं बोलेगा, वह उनके प्रति उच्च सम्मान रखता है. इसका गलत मतलब निकाला गया है.



बता दें कि राहुल गांधी के सेना पर दिए गए कथित बयान के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुनवाई हुई थी. इस मामले में निचली अदालत ने समन जारी किया था. राहुल गांधी ने सेना के खिलाफ कथित टिप्पणी के मामले में अपने खिलाफ मानहानि को चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है.

इस दौरान सोमवार को सुनवाई के दौरान राहुल गांधी को फटकार लगाते हुए कोर्ट ने कहा कि आपको कैसे पता चला कि चीन ने 2000 वर्ग किलोमीटर तक भारत की जमीन हड़प ली है? अगर आप सच्चे भारतीय होते तो ऐसा नहीं कहते.

राहुल गांधी ने 2023 की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दावा किया था कि एक पूर्व सेना अधिकारी ने उन्हें बताया कि चीन ने 2,000 वर्ग किलोमीटर भारतीय क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है. उनके इस बयान को लेकर सियासी घमासान छिड़ा और उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया गया था.

राहुल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार और शिकायतकर्ता दोनों को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने फिलहाल राहुल गांधी को राहत देते हुए निचली अदालत में मानहानि मामले की कार्यवाही पर रोक लगाते हुए सुनवाई के लिए तीन हफ्ते का वक्त तय किया है.

Share:

  • अमित शाह सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले केंद्रीय गृह मंत्री, PM मोदी ने की तारीफ

    Tue Aug 5 , 2025
    नई दिल्ली। अमित शाह (Amit Shah) मंगलवार को भारत के सबसे लंबे समय तक केंद्रीय गृह मंत्री (Union Home Minister) रहने वाले व्यक्ति (Person) बन गए हैं। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (National Democratic Alliance) की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इस बात का जिक्र किया और अमित शाह की जमकर तारीफ की। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved