img-fluid

कौन हैं ‘तारक मेहता’ में दिशा वकानी जो ‘दयाबेन’ बनने जा रही ! फोटो हुई वायरल

March 31, 2025

मुंबई। टीवी का पॉपुलर सिटकॉम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehata ka Ulta Chashma) बीते कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इस शो की कहानी ही नहीं, बल्कि इसके किरदार भी दर्शकों के बीच काफी चर्चा में रहते हैं। शो में सबसे ज्यादा जेठालाल और दयाबेन के किरदार को पसंद किया जाता है, लेकिन काफी समय से ये शो बिना दयाबेन के ही चल रहा था। फैंस लंबे वक्त से दयाबेन यानी दिशा वकानी के लौटने का इंतजार कर रहे थे। ऐसे में अब खबर आ रही है कि मेकर्स की दयाबेन को लेकर तलाश पूरी हो गई है।


शुरू हो गया है मॉक शूट
जी हां, असित मोदी को उनके शो के लिए नई दयाबेन मिल गई है। असित मोदी ने न्यूज18 के साथ खास बातचीत में कन्फर्म किया कि दिशा वकानी शो में वापस नहीं लौटेंगी, लेकिन दयाबेन के किरदार के लिए उनकी खोज लगभग पूरी हो चुकी है। यही नहीं नई दयाबेन के साथ मॉक शूट भी शुरू हो गया है। अब हर किसी के मन में एक ही सवाल आ रहा है कि ये अभिनेत्री आखिर कौन है, जो दयाबेन के किरदार में नजर आएगी।


रिपोर्ट्स की मानें तो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माता असित मोदी ने कथित तौर पर काजल पिसल को फाइनल कर लिया है, जिन्होंने ‘दयाबेन’ के रोल के लिए ऑडिशन देने के लिए कड़ी मेहनत की थी। हालांकि इससे पहले, ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में, काजल ने कहा था, ‘वह TMKOC मेकर्स से कॉल आने का इंतजार कर रही थीं, लेकिन उन्हें कभी कॉल नहीं आया।’ इससे उन्हें एहसास हुआ कि ‘दयाबेन’ की भूमिका काजल के लिए नहीं थी।

असित मोदी ने काजल को लेकर किया था रिएक्ट
असित मोदी ने एबीपी को दिए इंटरव्यू में कहा था, ‘मुझे नहीं पता कि यह अफवाह कौन फैला रहा है। मैं तो यह भी नहीं जानता कि काजल पिसल कौन हैं। मैं उनसे कभी मिला भी नहीं हूं। इससे पहले भी कई अभिनेत्रियों के नाम लिए गए हैं, जिनके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है।’ फिलहाल अभी तक ये कंफर्म नहीं हुआ है कि दयाबेन का किरदार कौन निभा हैं। वो काजल हैं या फिर कोई और।

Share:

  • दोस्त की गर्लफ्रेंड के सामने ये क्या कर बैठे थे राज कुमार? रजा मुराद ने याद दिलाया वो खौफनाक किस्सा

    Mon Mar 31 , 2025
    मुंबई। कई बार हम पर्दे पर जो कहानियां और सस्पेंस देखते हैं, उसी कैमरे के पीछे की कहानी और भी ज्यादा डरावनी और हैरान कर देने वाली होती हैं। अपने जमाने के दमदार अभिनेता राज कुमार (Raj Kumar) की जिंदगी से भी एक ऐसा ही हैरान करने वाला किस्सा जुड़ा है। हाल ही में एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved