
नैपीटॉ। म्यांमार में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रतिनिधि ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत की ओर से म्यांमार को किए गए सहयोग की सराहना की है।
यंगून में भारतीय पत्रकार रविन्द्र जैन से बात करते हुए डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधि डॉ स्टीफन पॉल जोस्ट ने कोरोना की वर्तमान स्थिति और इसकी वैक्सीन पर अपने विचार साझा करते हुए भारत की म्यांमार को एंटीवायरल ड्रग रेमडेसिविर मदद स्वरूप देने की सराहना की। महामारी को लेकर उन्होंने कहा कि शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करना जरूरी है और इसे नेशनल हेल्थ अथॉरिटी और सेंट्रल कमेटी ने अपनाया है। इसके साथ ही लोगों को और अधिक सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved