
जिनेवा । विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की एक अग्रिम टीम कोरोना वायरस की उत्पत्ति की जांच के लिए चीन पहुंच गई है। जो यहां इस बात का पता लगाएगी कि क्या वास्तव में कोरोना वायरस (कोविड-19) का संक्रमण दुनियाभर में यहीं से फैला है।
इस संबंध में प्रवक्ता मार्गरेट हैरिस ने बताया कि इसके लिए डब्ल्यूएचओ के दो विशेषज्ञ चीनी वैज्ञानिकों के साथ मिलकर जांच के दायरे और यात्रा कार्यक्रम का निर्धारण करेंगे। उन्होंने कहा, डब्ल्यूएचओ की स्वतंत्र पैनल में कोई भूमिका नहीं होगी। संयुक्त राष्ट्र ने एक बयान में कहा कि टीम में एक पशु स्वास्थ्य विशेषज्ञ और एक महामारी विज्ञानी अपनी यात्रा के दौरान भविष्य के अभियान के लिए काम करेंगे जिसका मकसद यह पता लगाना है कि यह विषाणु पशुओं से मनुष्यों तक कैसे फैला।
वहीं, बतादें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ)का यह अभियान राजनीतिक रूप से बहुत ही संवेदनशील है क्योंकि उसे सबसे अधिक वित्त पोषण देने वाले अमेरिका ने इस महामारी से निपटने में नाकामी और चीन के प्रति पूर्वाग्रह का आरोप लगाकर उसकी निधि में कटौती करने का पहले ही निर्णय लिया हुआ है। मई में विश्व स्वास्थ्य महासभा में 120 से अधिक देशों ने विषाणु की उत्पत्ति का पता लगाने के लिए जांच की मांग की थी। इसी को ध्यान में रखते हुए डब्ल्यूएचओ ने अपनी यह विशेष जांच टीम यहां भेजी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved