img-fluid

डब्लूएचओ ने कोरोना वैक्सीन को लेकर चेताया, कहा- आपात मंजूरी में काफी सावधानी जरूरी है

September 01, 2020

जेनेवा । विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) ने कहा है कि कोरोना वैक्सीन की आपात मंजूरी देने में बेहद सावधानी और गंभीरता की जरूरत है। डब्लूएचओ ने यह बयान ऐसे समय दिया है जब अमेरिका ने घोषणा की है कि वह इसमें तेजी लाने पर विचार कर रहा है।

डब्लूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अधनोम घेब्रेयेसस ने चेतावनी दी है कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान सामाजिक गतिविधियों को इतनी जल्दी बहाल करना खतरनाक है। उन्होंने सलाह दी कि जिन देशों का वायरस पर जितना ज्यादा नियंत्रण होगा वे उतनी ज्यादा गतिविधियां बहाल कर सकते हैं।

वहीं, डब्लूएचओ की मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने कहा कि प्रत्येक देश को ट्रायल पूरे किए बिना दवाओं को मंजूरी प्रदान करने का अधिकार है, लेकिन यह ऐसा नहीं है जिसे आप हलके फुलके तरीके से कर लेते हैं। अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के प्रमुख ने कहा है कि अगर कोरोना वैक्सीन के खतरों से ज्यादा उसके फायदों को लेकर अधिकारी आश्वस्त हैं तो वह सामान्य मंजूरी प्रक्रिया को बाईपास कर इसे मंजूरी प्रदान करने को तैयार हैं।

गौरतलब है कि रूस और चीन के बाद अमेरिका भी कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण का परीक्षण पूरा होने से पहले ही उसके आपातकालीन उपयोग की अनुमति देने पर विचार कर रहा है। एफडीए के कमिश्नर स्टीफन हान ने कहा कि अगर जोखिम से लाभ मिलता है तो कोरोना वैक्सीन के आपात इस्तेमाल की अनुमति देना सही फैसला होगा। एफडीए प्रमुख का यह बयान ऐसे समय में आया है, जबकि एक हफ्ते पहले ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप वैक्सीन के ट्रायल के लिए दवा कंपनियों को मंजूरी देने के उसके तौर तरीकों की आलोचना कर चुके हैं। ट्रंप ने आरोप लगाया था कि उनके चुनाव को प्रभावित करने के लिए एफडीए मंजूरी देने में देरी कर रहा है। हान ने इस आरोप को खारिज करते हुए कहा कि इस तरह के फैसले राजनीति से प्रभावित होकर नहीं किए जाते।

Share:

  • इंदौर के अस्पताल लबालब प्रशासन की चिंता बढ़ी

    Tue Sep 1 , 2020
    – अरबिंदो में एक हजार मरीज तो इंडेक्स में 250 – निजी अस्पतालों में बैड नहीं… बिना इलाज मरीजों की छुट्टी इंदौर। शहर में कोरोना मरीजों की स्थिति बेहद ही चिंताजनक होती जा रही है। मुफ्त इलाज करने वाले कोविड अस्पताल जहां लबालब भरे पड़े हैं, वहीं प्रायवेट अस्पतालों में पैसा दने के बावजूद भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved