
शिमला: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में नए प्रदेशाध्यक्ष (State President) के चयन को अब कवायद तेज हो गई है. अहम बात है कि प्रदेशाध्यक्ष के पद के लिए अब दो नाम प्रमुख तौर पर नजर आ रहे हैं. वहीं, सीएम सुक्खू (CM Sukhu) गुरुवार को अचानक एकदम से दिल्ली (Delhi) रवाना हुए हैं. जानकारी के अनुसार, कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति की अटकलों के बीच सीएम का दिल्ली जाना कहीं कहां सियासी इशारा करता है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस हाईकमान के बुलावे पर सीएम दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं.
दरअसल, हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के लिए सबसे आगे शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर का नाम चल रहा है. अहम बात है कि वह पहले ही कह चुके हैं कि अगर हाईकमान उन्हें प्रदेशाध्यक्ष बनाना चाहेगा तो वह इंकार नहीं करेंगे और मंत्री पद छोड़कर कांग्रेस की कमान संभालेंगे. उन्होंने दिल्ली में हाईकमान से भी मुलाकात की है. अहम बात है कि हाल ही में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी शिमला भी आए थे. वहीं, ठियोग से कुलदीप राठौर भी दिल्ली गए हैं. हालांकि, पहले वो प्रदेशाध्यक्ष बनने से इंकार कर चुके हैं. लेकिन अब दिल्ली रवाना होना नई सियासी चर्चाओं को जन्म दे रहा है. अहम बात है कि कुलदीप राठौर पहले भी कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष रह चुके हैं और उनके कार्यकाल में कांग्रेस ने भाजपा सरकार होते हुए भी विधानसभा के उपचुनाव और मंडी लोकसभा का उपचुनाव जीता था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved