img-fluid

थोक महंगाई दर जून महीने में घटकर -4.12 फीसदी पर आई

July 15, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) पर आधारित महंगाई दर (Inflation based on Wholesale Price Index (WPI)) में गिरावट दर्ज हुई है। जून (June) महीने में थोक महंगाई दर (wholesale inflation rate) घटकर -4.12 फीसदी (Decreased to -4.12 percent) पर आ गई है। इससे पिछले महीने मई में यह -3.48 फीसदी रही थी। इसके साथ ही थोक महंगाई दर तीन साल के निचले स्तर पर पहुंच गई है।


वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी आंकड़ों में बताया कि खाद्य, ईंधन एवं विनिर्मित उत्पादों की कीमतें कम होने से जून में डब्ल्यूपीआई आधारित थोक महंगाई दर घटकर -4.12 फीसदी पर आ गई है। इससे पिछले महीने मई में थोक महंगाई दर -3.48 रही थी। पिछले साल जून में थोक महंगाई 16.23 फीसदी थी। इससे पहले मई, 2020 में थोक महंगाई दर-3.37 फीसदी पर थी।

आंकड़ों के मुताबिक जून में खाद्य उत्पादों की महंगाई दर घटकर शून्य से 1.24 फीसदी नीचे आ गई है, जबकि मई में यह -1.59 फीसदी थी। इसी तरह ईंधन एवं बिजली खंड की महंगाई जून में घटकर शून्य से 12.63 फीसदी नीचे रही, जबकि मई में यह -9.17 फीसदी रही थी। इस दौरान विनिर्मित उत्पादों की थोक महंगाई शून्य से 2.71 फीसदी नीचे रही, जबकि मई में यह -2.97 फीसदी रही थी। मंत्रालय के मुताबिक जून में थोक महंगाई दर में गिरावट की मुख्य वजह खनिज तेल, खाद्य उत्पादों, मूल धातुओं, कच्चे तेल एवं प्राकृतिक गैस और कपड़ों की कीमतों में आई कमी है।

Share:

  • जून महीने में निर्यात 22 फीसदी घटकर 32.97 अरब डॉलर पर

    Sat Jul 15 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। वैश्विक बाजारों में नरमी (global markets softened) के बीच देश का निर्यात (country’s exports) जून में 22 फीसदी (22 percent down) घटकर 32.97 अरब डॉलर ($ 32.97 billion) रहा, जो पिछले तीन साल का सबसे निचला स्तर है। पिछले साल की समान अवधि में निर्यात 42.28 अरब डॉलर रहा था। इसके […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved