देश व्‍यापार

जून महीने में निर्यात 22 फीसदी घटकर 32.97 अरब डॉलर पर

नई दिल्ली (New Delhi)। वैश्विक बाजारों में नरमी (global markets softened) के बीच देश का निर्यात (country’s exports) जून में 22 फीसदी (22 percent down) घटकर 32.97 अरब डॉलर ($ 32.97 billion) रहा, जो पिछले तीन साल का सबसे निचला स्तर है। पिछले साल की समान अवधि में निर्यात 42.28 अरब डॉलर रहा था। इसके पहले मई, 2020 में देश के निर्यात में 36.47 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि जून महीने में देश का निर्यात 22 फीसदी घटकर 32.97 अरब डॉलर रहा है। जून में आयात भी 17.48 फीसदी की गिरावट के साथ 53.10 अरब डॉलर पर आ गया। आयात और निर्यात दोनों में गिरावट आने से व्यापार घाटा भी जून में कम होकर 20.3 अरब डॉलर पर आ गया, जबकि जून, 2022 में यह 22.07 अरब डॉलर रहा था।


आंकड़ों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष 2023-24 में अप्रैल-जून के दौरान कुल निर्यात 15.13 फीसदी की गिरावट के साथ 102.68 अरब डॉलर रह गया। इस दौरान कुल आयात 12.67 फीसदी कम होकर 160.28 अरब डॉलर पर आ गया। पहली तिमाही में देश का व्यापार घाटा 7.9 फीसदी सुधरकर 57.6 अरब डॉलर हो गया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 62.6 अरब डॉलर था।

मंत्रालय के मुताबिक जून में तेल आयात 33.8 फीसदी घटकर 12.54 अरब डॉलर रहा है, जबकि अप्रैल-जून तिमाही में यह 18.52 फीसदी घटकर 43.4 अरब डॉलर रहा। हालांकि, जून में सोने का आयात 82.38 फीसदी बढ़कर लगभग पांच अरब डॉलर हो गया, जबकि अप्रैल-जून तिमाही में यह 7.54 फीसदी घटकर 9.7 अरब डॉलर रहा। जून महीने में 30 प्रमुख क्षेत्रों में से 21 में गिरावट रही है। हालांकि, इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं का निर्यात 45.36 फीसदी बढ़कर 2.43 अरब डॉलर हो गया।

Share:

Next Post

मप्रः मुख्यमंत्री 17 जुलाई को करेंगे स्कूल चलें हम अभियान का शुभारंभ

Sat Jul 15 , 2023
– विकास पर्व यात्रा और लाड़ली बहना सम्मेलन में होंगे शामिल, मुख्यमंत्री ने की तैयारियों की समीक्षा भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) आगामी 17 जुलाई से आरंभ हो रहे स्कूल चलें हम अभियान (Let’s go to school campaign) का शुभारम्भ करेंगे। उन्होंने शुक्रवार को इस अभियान और बड़वानी व […]