img-fluid

बिग बॉस 19 के लिए आवेज दरबार और नगमा ने क्यों कि शादी होल्ड, जानिए

September 04, 2025

मुंबई। बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) शुरू हो गया है और अब तक कंटेस्टेंट आवेज दरबार (Awez Darbar) को काफी पसंद किया जा रहा है। आवेज सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं और उनका नाम काफी समय से नगमा मिराजकर (Nagma Mirajkar) से जुड़ रहा है। नगमा भी बिग बॉस शो में आई हुई हैं। दोनों के रिलेशन को लेकर काफी अटकलें चलती रहती हैं और अब आवेज के पिता इस्माइल दरबार ने दोनों को लेकर बड़ा खुलासा किया कि दोनों ने बिग बॉस के लिए अपनी शादी ही होल्ड पर कर दी।



क्यों कि शादी होल्ड
इस्माइल दरबार ने वायरल टेलिविजन से बात करते हुए कहा, ‘दोनों परिवार ने उन्हें एक्सेप्ट किया है और उनकी दिसंबर में शादी भी होने वाली थी। हमने 26 दिसंबर की डेट फिक्स कर दी थी। आवेज ने मुझे कहा कि नगमा की फैमिली से तो रिश्ते की बात कर लो। मैं खुद नगमा के घर गया था और फिर हमने डेट फाइनल की। उनकी मां ने काफी अच्छा खाना भी खिलाया। हमने देर रात तक शादी को लेकर प्लान किए। सब सेट था, लेकिन उन्होंने बिग बॉस के लिए इतना बड़ा बलिदान दिया कि शादी को ही कुछ समय के लिए होल्ड पर डाल दिया। अब मैं बस यही दुआ करता हूं कि दोनों शो से लड़कर वापस ना आएं।’

वैसे शो में आवेज ने भी एक बार कहा था कि शादी की बातें चल रही हैं और जल्द शादी हो भी जाती अगर यह रिएलिटी शो नहीं कर रहे होते तो।

शो में आने से पहले ले लिए गए फैसले

वहीं जब कुनिका सदानंद दोनों से फ्यूचर प्लान के बारे में पूछती हैं तो दोनों बोलते हैं कि परिवार ने अपना आशीर्वाद दे दिया है और शो में आने से पहले ही फैसले ले लिए गए हैं।

बता दें कि आवेज और नगमा तबसे दोनों साथ हैं जब टिक टॉक था। टिक टॉक पर दोनों साथ में काफी वीडियो बनाते थे और अब इंस्टाग्राम पर दोनों छाए हुए रहते हैं। दोनों अब एक-दूसरे के परिवार के भी काफी करीब हैं। अक्सर नगमा, आवेज के परिवार के हर फंक्शन में नजर आती हैं।

Share:

  • Putin taught Donald Trump the etiquette of diplomacy, said - no one's intimidation will work

    Thu Sep 4 , 2025
    New Delhi. Russian President Vladimir Putin has bluntly told US President Donald Trump that you cannot talk to India and China like this. While teaching Trump the customs of international diplomacy and the etiquette of diplomacy, Putin said that Trump should not try to put pressure on India and China through tariffs and sanctions. He […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved