img-fluid

गाजा में क्यों उड़ रहे हैं अमेरिकी ड्रोन? इजरायली सेना ने देर रात किए ताबड़तोड़ हमले

October 26, 2025

नई दिल्‍ली । गाजा(Gaza) में सीजफायर लागू (Ceasefire implemented)होने के बाद अब अमेरिका(America) ने अपने ड्रोन उतार दिए हैं जो कि चप्पे-चप्पे पर नजर रख रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक हमास और इजरायल के बीच सीजफायर के समझौते पर करीब से नजर रखने के लिए अमेरिका ने ड्रोन भेजे हैं। इजरायल की सहमति के बाद ही अमेरिका ने यह कदम उठाया है। दक्षिण इजरायल के न्यू मिलिट्री कोऑर्डिनेशन सेंटर से ड्रोन ऑपरेट किए जा रहे हैं।

न्यूयॉर्क टाम्स के मुताबिक पहले अमेरिका ने गाजा में बंधकों का पता लगाने के लिए ड्रोन उड़ाए थे। हालांकि इस बार इजरायली हमले से गाजा के लोगों को बचाने के लिए यह ऑपरेशन चालाया जा रहा है। अमेरिका का कहना है कि दोनों तरफ से उकसावे की किसी भी गतिविधि पर नजर रखने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है।


इसी बीच शनिवार रात इजरायल ने गाजा में हमला किया जिसमें एक शख्स के मारे जाने की खबर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इजरायली सेना ने कई जगहों पर हमास के ठिकानों को निशाना बनाया है।े बता दें कि कतर, मिस्र और अमेरिकी की मध्यस्थता के बाद 10 अक्टूबर को गाजा में सीजफायर लागू किया गया था। इसके बाद हमास ने भी 20 बंधकों को रिहा किया था। 10 अक्टूबर के बाद से कई बार सीजफायर टूटने की जानकारी मिली है।

गाजा में युद्धविराम के बाद भी खाद्यान्न और मूलभूत चीजों की कमी बनी हुई है। इजरायल गाजा पट्टी में ज्यादा सामग्री नहीं जाने दे रहा है। वहीं ट्रंप की 20 सूत्रीय योजना के मुताबिक हमास के हथियार होंगे और गाजा की सत्ता छोड़नी होगी। हालांकि इसपर हमास की कोई ठोस प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

Share:

  • Chhath Mahaparva: Expensive air tickets, 50-60% higher fares, flights to Bihar full

    Sun Oct 26 , 2025
    New Delhi. All flights to Bihar for Chhath, the grand festival of sun worship, are full. Despite fares that have increased by 50 to 60%, thousands of migrants have prioritized their faith. Waiting lists on trains have also disappeared, while bus operators are charging exorbitant fares in view of the huge crowds of people traveling […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved