img-fluid

क्यों झूठे कहे जाते हैं घड़ियाल और मगरमच्छ के आंसू?, जानिए कहावत की हकीकत को

February 13, 2023

नई दिल्‍ली (New Delhi.)। बचपन में हम ऐसे कहावतें और मुहावरे (Proverbs and Sayings) सुन चुके हैं, जिन्हें हम इस्तेमाल भी धड़ल्ले से करते हैं, अक्सर कहा जाता है कि घड़ियाली आंसू (Crocodile Tears) मत बहाओ या मगरमच्छ (Crocodile) के आंसू मत बहाओ, यह एक कहावत है जिसका मतलब झूठे आंसुओं (false tears) से है जो जानबूझ कर किसी को भ्रमित करने के लिए निकाले जाते हैं। इस कहावत का काफी इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन इसके पीछे क्या वजह है।

किसी को झूठे आंसुओं से भ्रमित करने के लिए घड़ियाली आंसू कहावत का इस्तेमाल किया जाता है. यूं तो हर प्राणी दुखी होने पर आंखों से आंसू छलकाता है, लेकिन मगरमच्छ और घड़ियाल के आंसू कुछ ज्यादा ही मशहूर हैं. धरती पर रहने वाली हर प्राणी की आंखों से दुख में आंसू छलकते हैं, लेकिन मगरमच्छ और घड़ियाल के आंसू कुछ ज्यादा ही मशहूर हैं। आज अगर ‘घड़ियाली आंसू’ की मिसाल दी जाती है, तो इसके पीछे की खास वजह भी जान लीजिए!

वैज्ञानिकों ने इंसान से लेकर जानवरों के आंसुओं पर रिसर्च किया, तो उन्हें पता चला कि सभी के आंसुओं में एक जैसे कैमिकल ही होते हैं और ये टियर डक्ट से बाहर आते हैं। एक खास ग्लैंड से आंसू निकलते हैं और इनमें मिनरल्स और प्रोटीन होते हैं। अब बात मगरमच्छ या घड़ियाल के आंसू की, साल 2006 में न्यूरोलॉजिस्ट D Malcolm Shaner और ज़ूलॉजिस्ट Kent A Vliet ने अमेरिकन घड़ियालों पर रिसर्च की. उन्हें पानी से दूर रखकर सूखी जगह पर खाने के लिए कुछ दिया गया. जब उन्होंने खाना शुरू किया तो उनकी आंखों से आंसू निकलने लगे. इनकी आंखों से बुलबुले और आंसू की धार निकल पड़ी। बायो साइंस में इस स्टडी का नतीजा ये निकाला गया कि इनकी आंखों के आंसू किसी दुख का परिणाम नहीं हैं, बल्कि ये खाते वक्त आंसू बहाते ही हैं।



घड़ियाल और मगरमच्छ के बीच अंतर
शरीरिक तौर पर घड़ियाल और मगरमच्छ के बीच थोड़ा अंतर होता है. घड़ियाल का मुंह आगे से थोड़ी गोलाई लिए होता है और यू जैसा लगता है. वहीं मगरमच्छ के मुंह का आकार शार्प यानि वी की तरह होता है. हालांकि खाते वक्त आंसू दोनों ही बहाते हैं। इनके आंसू तो मक्खियां पीती हैं क्योंकि ये मिनरल्स और प्रोटीन से भरे होते हैं। मज़ेदार बात ये है कि उनके आंसू हमेशा ही झूठे नहीं होते हैं, दर्द और दुख में भी ये दोनों प्राणी आंसू बहाते हैं, लेकिन बदनाम तो हो ही चुके हैं।

Share:

  • शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे का दावा, बाल ठाकरे ने नहीं बचाया होता तो यहां तक नहीं पहुंचते नरेंद्र मोदी

    Mon Feb 13 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (Shiv Sena President Uddhav Thackeray) ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां तक नहीं पहुंचते अगर बाल ठाकरे (Bal Thackeray) ने उन्हें तब बचाया नहीं होता। उद्धव ठाकरे ने उस वक्त का जिक्र करते हुए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved