मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख़ ख़ान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन ख़ान (Aryan Khan) को एक क्रूज पर कथित रेव पार्टी में गिरफ्तार किए जाने के मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) की निष्पक्षता पर सवाल उठ रहे हैं।
बता दें कि एनसीपी के प्रवक्ता नवाब मलिक (Nawab Malik) ने गत दिवस एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में NCB की मौजूदा कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए और उस पर बीजेपी के दबाव में काम करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हिरासत में आखिर कैसे आर्यन खान के साथ सेल्फी वायरल हुई और यह तफ्तीश का विषय है कि सेल्फी्र लेने वाला शख्स कौन है? उन्होंने कहा कि यह पता चला है कि वो पंच गवाह है, लेकिन सवाल ये है कि क्या कोई गवाह आरोपी के साथ फोटो खिंचा सकता है।
बता दें कि बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan Drug Case) के मुंबई क्रूज पर चल रही एक ड्रग पार्टी से पकड़े जाने के दौरान NCB की टीम के साथ किरण गोसावी नाम का शख्स भी मौजूद था। वहीं दूसरी तरफ एनसीपी नेता नवाब मलिक ने दावा किया है कि इस मामले में एनसीबी के दो गवाह ठीक नहीं है। उन्होंने कहा है कि एक गवाह का राजनीतिक दल से संबंध है, जबकि दूसरा प्राइवेट डिटेक्टिव है और उसके खिलाफ़ धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved