img-fluid

अर्चना सिंह ने क्‍यों छिपाई थी अपनी शादी की बात, जानिए वजह

December 08, 2020

टीवी का चर्चित कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के लेटेस्ट एपिसोड में अर्चना पूरन सिंह ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया। दरअसल, यह खुलासा उनकी शादी से जुड़ा था। जिसमें अर्चना ने बताया कि उन्होंने चार साल तक परमीत सेठी से शादी की बात ससुराल वालों से छिपाई थी।

यह खुलासा अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) ने कपिल शर्मा शो, नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह को बताया कि परमीत सेठी के माता-पिता दोनों ही शादी के खिलाफ थे, क्योंकि उन्हें अर्चना के एक्ट्रेस होने पर आपत्ति थी। जिसके कारण उन्होंने इनकार कर दिया था, लेकिन परमीत पूरी तरह से अर्चना से शादी करने के लिए तैयार थे। अर्चना सिंह कहती हैं कि जिस दिन परमीत के माता-पिता ने इनकार किया, उसी दिन परमीत उनसे शादी करने के लिए तैयार हो गए। पंडित जी के पास गए, उन्होंने पूछा कि लड़की बालिक तो है? परमीत ने कहा कि वह मेरे से भी ज्यादा बालिक है। पंडित जी अगले दिन आए। उस दिन अर्चना, सैफ अली खान की फिल्म से इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही थी। सेट पर उन्होंने किसी को नहीं बताया था। बीच में हेयरड्रेसर का फोन आया, लेकिन मैंने कुछ नहीं बताया।

अर्चना का कहना है कि करीब चार साल तक दोनों को अपनी शादी छिपानी पड़ी। अर्चना ने कहा कि उस जमाने में सोशल मीडिया नहीं हुआ करता था तो ऐसे में हम दोनों इससे आसानी से निकल सके।

Share:

  • भारत बंद : ओडिशा में आज सभी सरकारी कार्यालय रहेंगे बंद

    Tue Dec 8 , 2020
    भुवनेश्वर । कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठनों के आह्वान पर आज यानि मंगलवार को आयोजित होने वाले भारत बंद के मद्देजर ओडिशा सरकार ने सभी सरकारी कार्यालय को बंद रखने का निर्णय लिया है। कहा गया है कि कोरोना महामारी के कारण स्थिति सामान्य नहीं हुई है और सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था स्वाभाविक नहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved