img-fluid

आखिर क्यों बोली श्वेता ब्रा वाली बात, कहा क्या और समझा क्या… वीडियो में आया नजर 

January 28, 2022


श्वेता तिवारी पर दर्ज हुई एफआईआर

भोपाल। बुधवार को भोपाल में अपनी नई वेब सीरीज के अनाउंसमेंट के मौके पर श्वेता तिवारी की मजाकिया अंदाज में की गई बात उनके लिए मुसीबत बन गई है। श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) पर जांच के बाद एफआईआर (FIR) दर्ज हो गई है, लेकिन अगर उस अनाउंसमेंट के मौके पर मीडिया से बातचीत का पूरा वीडियो (Video) देखें, तो कहानी कुछ और ही नजर आ रही है।

वेब सीरीज ‘शो स्टॉपर : मीट द ब्रा फीटर’ के लिए सभी मीडिया से बातचीत करते नजर आ रहे हैं। वेब सीरीज में सौरभ राज जैन, ब्रा फीटर की भूमिका में है और सौरभ ने पूर्व में किए शो में भगवान कृष्ण का किरदार निभा चुके हैं।


वेब सीरीज की कास्ट दिगांगना टैबू पर बात कह रही है और फिर बात सौरभ पर आ जाती है कि वो कई बार भगवान का रोल कर चुके हैं। इसके बाद वीडियो के अंत में श्वेता माइक उठाती हैं और कहती हैं कि ‘मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं…’ और हंसने लगती है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि टैबू से शुरू हुई यह बातें दिगांगना जहां खत्म करती है, वहां श्वेता यह वाक्य बोल देती है।

Share:

  • MP में बिजनेस हुआ अब और आसान, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने लिया ये फैसला

    Fri Jan 28 , 2022
    भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार (Government of Madhya Pradesh) ने उद्योगों और संस्थानों को राहत देते हुए मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एमपीपीसीबी) (Madhya Pradesh Pollution Control Board (MPPCB)) से विभिन्न मंजूरियां प्राप्त करने के शुल्क में भारी कमी की है। मध्य प्रदेश पर्यावरण विभाग के प्रधान सचिव और एमपीपीसीबी के अध्यक्ष अनिरुद्ध मुखर्जी (President Anirudh […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved