
– श्वेता तिवारी पर दर्ज हुई एफआईआर
भोपाल। बुधवार को भोपाल में अपनी नई वेब सीरीज के अनाउंसमेंट के मौके पर श्वेता तिवारी की मजाकिया अंदाज में की गई बात उनके लिए मुसीबत बन गई है। श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) पर जांच के बाद एफआईआर (FIR) दर्ज हो गई है, लेकिन अगर उस अनाउंसमेंट के मौके पर मीडिया से बातचीत का पूरा वीडियो (Video) देखें, तो कहानी कुछ और ही नजर आ रही है।
वेब सीरीज ‘शो स्टॉपर : मीट द ब्रा फीटर’ के लिए सभी मीडिया से बातचीत करते नजर आ रहे हैं। वेब सीरीज में सौरभ राज जैन, ब्रा फीटर की भूमिका में है और सौरभ ने पूर्व में किए शो में भगवान कृष्ण का किरदार निभा चुके हैं।
वेब सीरीज की कास्ट दिगांगना टैबू पर बात कह रही है और फिर बात सौरभ पर आ जाती है कि वो कई बार भगवान का रोल कर चुके हैं। इसके बाद वीडियो के अंत में श्वेता माइक उठाती हैं और कहती हैं कि ‘मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं…’ और हंसने लगती है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि टैबू से शुरू हुई यह बातें दिगांगना जहां खत्म करती है, वहां श्वेता यह वाक्य बोल देती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved