img-fluid

क्‍यो बेचना चाहते हैं एलन मस्क टेस्ला के 10% शेयर, जानिए वजह

November 07, 2021

कैलिफोर्निया। दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी और युवाओं के दिलों में सनसनी मचा देने वाले स्पेस एक्स (SpaceX) और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने अपने ट्वीट की वजह से आए दिन सुर्खियों में रहते हैं, क्‍योंकि उनके ट्वीट कब और किस समय हकीमत में बदल जाए यह कहा नहीं जा सकता, उनके ट्वीट जो कहते है वे उसे पूरा करने में पीछे नहीं हटते। एक बार फिर से एलन मस्क के एक ट्वीट ने खलबली मचा दी है। खलबली इसलिए, क्योंकि एलन मस्क ने ट्वीट पोल के जरिए लोगों से पूछा है, कि क्या उन्हें उनकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला का 10 प्रतिशत शेयर बेच देना चाहिए? साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि जो भी फैसला सामने आएगा, वे उसका पालन करेंगे। बड़े स्तर पर फॉलोअर्स स्टॉक बेचे जाने की बात का समर्थन कर रहे हैं। खास बात है कि सीमित तनख्वाह हासिल करने वाले मस्क का यह बयान सीनेट में ‘बिलिनियर्स टैक्स’ की पेशकश के बाद आया है।


हालांकि लोग लगातार एलन मस्क के पोल पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और एलन मस्क को टेस्ला का 10 प्रतिशत शेयर बेचना चाहिए या नहीं, उसे लेकर समर्थन या खिलाफ में वोट दे रहे हैं। वहीं, एलन मस्क ने कहा है कि, ”इस पोल के नतीजों का पालन करूंगा, चाहे जो भी हो।” यानि, अगर लोग एलन मस्क को टेस्ला का 10 प्रतिशत शेयर बेचने के लिए बहुमत में वोट डालते हैं, तो एलन मस्क 10 फीसदी शेयर बेच देंगे और अगर लोग खिलाफ में वोट डालते हैं, तो एलन मस्क 10 प्रतिशत शेयर नहीं बेचेंगे।


हाल ही में डेमोक्रेट्स की तरफ से अमेरिकी सीनेट में ‘बिलिनियर्स टैक्स’ की पेशकश की गई थी। इसका जिक्र करते हुए मस्क ने ट्वीट किया कि वे टेस्ला स्टॉक का 10 फीसदी बेचने का प्रस्ताव रखते हैं. साथ ही उन्होंने ट्वीट के जरिए यह भी जानकारी दी कि वे पोल के नतीजे हर स्थिति में स्वीकार करेंगे. अब तक इस पोल पर 19 लाख 17 हजार 974 यूजर्स प्रतिक्रिया दे चुके हैं. इनमें से 55.1 फीसदी ने स्टॉक बेचने की बात का समर्थन किया है. जबकि, 44.9 प्रतिशत यूजर्स इसके पक्ष में नहीं हैं।
रॉयटर्स की गणना के मुताबिक, 30 जून तक मस्क की टेस्ला में शेयरहोल्डिंग 17.05 करोड़ पर थी। शुक्रवार को हुई क्लोजिंग के अनुसार, ऐसे में 10 फीसदी शेयर बेचने का मतलब 2100 करोड़ डॉलर है. एनालिस्ट्स का कहना है कि टैक्स देने के लिए उन्हें बड़ी संख्या में शेयर निकालने होंगे। इनमें बड़ी संख्या में ऑप्शन हैं, जो अगले साल एक्सपायर हो रहे हैं।


मस्क ने ट्वीट किया था, ‘देखें, मैं कहीं से भी नगद तनख्वाह या बोनस नहीं लेता हूं. मेरे पास केवल स्टॉक हैं और मेरे लिए टैक्स देने का एक ही रास्ता स्टॉक बेचना है।’ मस्क की मां किंबल समेत टेस्ला बोर्ड के सदस्यों ने हाल ही में कुछ शेयर बेचे थे। किंबल मस्क की तरफ से बेचे गए शेयर्स की संख्या 88 हजार 500 थी, जबकि, बोर्ड में शामिल इला एरनप्रीस ने 20 करोड़ डॉलर से ज्यादा कीमत के शेयर निकाले थे।

Share:

  • अब इस्लामिक स्टेट पर हावी हो रहा तालिबान, 55 से ज्यादा आतंकियों का सरेंडर

    Sun Nov 7 , 2021
    काबुल। अफगानिस्तान (Afghanistan) की सत्ता में तालिबान(Taliban) की वापसी के बाद पहले पंजशीर(Panjshir) और अब इस्लामिक स्टेट (Islamic State) उसके गले की फांस बन रहा है। हालांकि, तालिबान(Taliban) ने अपने खिलाफ उठने वाली हर आवाज को बंदूक के दम पर कुचलने का काम किया है। पंजशीर में छिड़े विद्रोह को उसने इसी तरह शांत किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved