कैलिफोर्निया। दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी और युवाओं के दिलों में सनसनी मचा देने वाले स्पेस एक्स (SpaceX) और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने अपने ट्वीट की वजह से आए दिन सुर्खियों में रहते हैं, क्योंकि उनके ट्वीट कब और किस समय हकीमत में बदल जाए यह कहा नहीं जा सकता, उनके ट्वीट जो कहते है वे उसे पूरा करने में पीछे नहीं हटते। एक बार फिर से एलन मस्क के एक ट्वीट ने खलबली मचा दी है। खलबली इसलिए, क्योंकि एलन मस्क ने ट्वीट पोल के जरिए लोगों से पूछा है, कि क्या उन्हें उनकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला का 10 प्रतिशत शेयर बेच देना चाहिए? साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि जो भी फैसला सामने आएगा, वे उसका पालन करेंगे। बड़े स्तर पर फॉलोअर्स स्टॉक बेचे जाने की बात का समर्थन कर रहे हैं। खास बात है कि सीमित तनख्वाह हासिल करने वाले मस्क का यह बयान सीनेट में ‘बिलिनियर्स टैक्स’ की पेशकश के बाद आया है।
Much is made lately of unrealized gains being a means of tax avoidance, so I propose selling 10% of my Tesla stock.
Do you support this?
— Elon Musk (@elonmusk) November 6, 2021
हालांकि लोग लगातार एलन मस्क के पोल पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और एलन मस्क को टेस्ला का 10 प्रतिशत शेयर बेचना चाहिए या नहीं, उसे लेकर समर्थन या खिलाफ में वोट दे रहे हैं। वहीं, एलन मस्क ने कहा है कि, ”इस पोल के नतीजों का पालन करूंगा, चाहे जो भी हो।” यानि, अगर लोग एलन मस्क को टेस्ला का 10 प्रतिशत शेयर बेचने के लिए बहुमत में वोट डालते हैं, तो एलन मस्क 10 फीसदी शेयर बेच देंगे और अगर लोग खिलाफ में वोट डालते हैं, तो एलन मस्क 10 प्रतिशत शेयर नहीं बेचेंगे।
Note, I do not take a cash salary or bonus from anywhere. I only have stock, thus the only way for me to pay taxes personally is to sell stock.
— Elon Musk (@elonmusk) November 6, 2021
मस्क ने ट्वीट किया था, ‘देखें, मैं कहीं से भी नगद तनख्वाह या बोनस नहीं लेता हूं. मेरे पास केवल स्टॉक हैं और मेरे लिए टैक्स देने का एक ही रास्ता स्टॉक बेचना है।’ मस्क की मां किंबल समेत टेस्ला बोर्ड के सदस्यों ने हाल ही में कुछ शेयर बेचे थे। किंबल मस्क की तरफ से बेचे गए शेयर्स की संख्या 88 हजार 500 थी, जबकि, बोर्ड में शामिल इला एरनप्रीस ने 20 करोड़ डॉलर से ज्यादा कीमत के शेयर निकाले थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved