विदेश

अब इस्लामिक स्टेट पर हावी हो रहा तालिबान, 55 से ज्यादा आतंकियों का सरेंडर

काबुल। अफगानिस्तान (Afghanistan) की सत्ता में तालिबान(Taliban) की वापसी के बाद पहले पंजशीर(Panjshir) और अब इस्लामिक स्टेट (Islamic State) उसके गले की फांस बन रहा है। हालांकि, तालिबान(Taliban) ने अपने खिलाफ उठने वाली हर आवाज को बंदूक के दम पर कुचलने का काम किया है। पंजशीर में छिड़े विद्रोह को उसने इसी तरह शांत किया था और अब तालिबान(Taliban) ने दावा किया है कि उसने इस्लामिक स्टेट (ISIS) के 55 से अधिक आतंकियों को घुटने के बल ला दिया है। तालिबान (Taliban)का कहना है कि उसने इस्लामिक स्टेट (ISIS)के आतंकियों को समर्पण के लिए मजबूर कर दिया है। इससे पहले भी उसने 65 आतंकियों के आत्मसमर्पण का दावा किया था।



अफगानिस्तान में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट तालिबान की गले की फांस बन चुका है। वह तालिबान के लड़ाकों को निशाना बनाते हुए लगातार हमले कर रहा है, इसमें कई तालिबान लड़ाकों की मौत भी हो चुकी है। इस्लामिक स्टेट ने पिछले दिनों बयान जारी किया था कि तालिबान ने अफगानिस्तान को बर्बाद करने का काम किया है और वह इसे खत्म करके रहेगा। पिछले दो महीने में आईएस ने अफगानिस्तान में आतंकी हमले भी बढ़ा दिए थे।
आईएस ने तालिबान को कई झटके दिए हैं। पिछले सप्ताह ही काबुल के अस्पताल में उसके द्वारा किए गए हमले में तालिबान का काबुल कमांडर मारा गया था। यह तालिबान के लिए अबतक का सबसे बड़ा झटका है। इस नुकसान के बाद ही तालिबान के सर्वोच्च नेता हैबतुल्ला अखुंदजादा का बयान सामने आया था।

Share:

Next Post

इमरान खान को सत्ता से हटाने की कोशिशों में जुटा विपक्ष, जनता से मांगी राय

Sun Nov 7 , 2021
इस्लामाबाद। पाकिस्‍तान में इमरान खान (Imran Khan) को सत्ता से बाहर करने के लिए पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज Pakistan Muslim League-Nawaz (PML-N)की उपाध्यक्ष मरियम नवाज शरीफ (Maryam Nawaz Sharif) ने जनता की राय मांगी (sought public opinion) है। उन्होंने जनता से पूछा है कि इमरान सरकार (Imran Government) हटाने के लिए पाकिस्तान डेमोक्रेटिक एलायंस Pakistan Democratic […]