img-fluid

Abhishek को Rakhi का क्‍यों खाना पड़ा था थप्पड़, जानिए

March 17, 2021

यूपी (UP)के रहने वाले अभिषेक अवस्थी (Abhishek Avasthi) कभी रियल‍िटी टीवी शो का एक बड़ा नाम हो गए थे। कोरियोग्राफर, डांसर और मॉडल होने के साथ ही अभिषेक अवस्‍थ‍ी का द‍िल जब से कॉन्‍ट्रोवर्सी क्‍वीन राखी सावंत पर आया, अभिषेक भी सुर्खियों का हिस्‍सा बनने लगे थे। 17 मार्च 1982 में पैदा हुए अभिषेक मुंबई आए तो थे एक्टर बनने, लेकिन इन्हें कोई खास काम नहीं मिला। डांसिंग रियलिटी शो ‘नच बलिए’ (Nach Baliye) में अपने डांस की बदौलत टॉप टू फाइनलिस्ट में अपनी जगह बनाने में सफल हुए थे। अभिषेक अवस्थी और राखी सावंत (Rakhi Sawant) का र‍िश्‍ता सब के सामने रहा और ये कई र‍िएल‍िटी शोज में साथ नजर आए, लेकिन इस र‍िश्‍ते में भी कंट्रोवर्सी कम नहीं रहीं।



यूं तो राखी सावंत (Rakhi Sawant) के अनुसार उन्‍होंने र‍ितेश नाम के NRI ब‍बिजनेसमैन से शादी कर ली है, लेकिन हाल ही में एक बार फिर अभिषेक अवस्थी (Abhishek Avasthi) का नाम राखी के चलते ही सुर्खियों में फ‍िर से आया। बिग बॉस 14 शो के दौरान कंटेस्टेंट रहीं राखी के भाई राकेश सावंत ने उनकी पर्सनल को लेकर कई खुलासे किए थे। राकेश ने कहा था कि ‘रितेश के रूप में राखी को एक अच्छा पति मिला है। इससे पहले अभिषेक अवस्थी ने अपना करियर बनने के लिए उनका इस्तेमाल किया था। यही कारण थाकि अभिषेक अवस्‍थी और राखी सावंत एक जोड़ी के रूप में आए थे और दोनों की लव स्‍टोरी काफी चर्चा में थी।

विदित हो कि ‘नच बलिए’ शो में अभिषेक (Abhishek Avasthi)  और राखी (Rakhi Sawant) की मुलाकात हुई थी. शो के दौरान राखी और अभिषेक को एक दूसरे से प्यार हो गया और दोनों ने इस रिलेशनशिप को आगे बढ़ाने का फैसला लिया। राखी के साथ अभिषेक अवस्थी को भी डांस में महारत हासिल है। दोनों जब स्टेज पर आते थे तो अपने डांस से धूम मचा देते थे। टीवी दर्शकों को उनकी जोड़ी खूब पसंद आई। राखी और अभिषेक ने करीब तीन साल तक एक दूसरे को डेट किया। इसके बाद उनके रिश्ते में खटास आने लगी। यहां तक कि राखी को अभिषेक अवस्थी (Abhishek Avasthi) से इतनी नफरत हो गई थी कि एक दिन उन्होंने मीडिया के सामने ही उन्हें थप्पड़ जड़ दिया था। दरअसल अभिषेक पैचअप करने के इरादे से राखी (Rakhi Sawant) के घर फूल लेकर पहुंचे थे,लेकिन साथ में मीडिया भी लेकर गए। इससे राखी सावंत भड़क गई और अभिषे में जड़ दिए चांटे।

Share:

  • AstraZeneca के टीके पर रोक, फिर भी चल रहा टीकाकरण

    Wed Mar 17 , 2021
    बर्लिन । विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि यूरोपीय देशों समेत विभिन्न देशों द्वारा एस्ट्राजेनेका (AstraZeneca) के टीके के इस्तेमाल पर रोक लगाए जाने के बावजूद दुनियाभर (worldwide) में उसका टीकाकरण कार्यक्रम निर्बाध रूप से ( Vaccination continues) चल रहा है। इस बीच एस्ट्राजेनेका के टीके पर रोक (AstraZeneca vaccine ban) लगाने वाला […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved