
मां ने भी किया सुसाइड
चंबा। हिमाचल (Himachal) के चंबा (Chamba) में एक महिला (Woman) ने अपने 20 साल के बेटे की मौत के बाद कथित तौर पर उसके शव (Dead body) को महीनों तक अपने पास रखा। महिला को विश्वास था कि दिव्य शक्तियां (Divine Powers) उसके मृत बेटे को जीवित कर देंगी।
घटना चंबा जिले के आदिवासी पांगी अनुमंडल के पंचायत की है। मामला तब सामने आया, जब चंबा के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज ( Nehru Medical College) में किसी बीमारी का इलाज करा रही अपनी 15 वर्षीय बेटी की मौत के बाद महिला (Woman) ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पंचायत में एक महिला (Woman) ने अपने घर पर आत्महत्या कर ली है। इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो महिला (Woman) के पति ने बताया कि वह पिछले कुछ महीनों से अपनी बेटी के इलाज के लिए चंबा में है। बुधवार को जब वह अपनी बेटी का अंतिम संस्कार कर घर लौटे तो उसे पत्नी का शव मिला। पुलिस ने मामले में सुराग जुटाते हुए दूसरा कमरा खोला तो उसे बेटे का शव बिस्तर पर पड़ा मिला।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved