
बांका । कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) ने कहा कि आने वाली महागठबंधन की सरकार में (In the upcoming Grand Alliance Government) पूरे बिहार की आवाज होगी (Will be the voice of entire Bihar) ।
बांका जिले के अमरपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा ‘वोट चोरी’ का प्लान पूरे देश में लागू करना चाहती है। इन्होंने हरियाणा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र में यही काम किया है। अब ये यही काम बिहार में करने की कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा के कई नेताओं ने गुरुवार को बिहार में वोट दिया, उन्हीं नेताओं ने दिल्ली चुनाव में भी वोट दिया था। उन्होंने आरोप लगाए कि एक तरफ भाजपा नेताओं को एक से ज्यादा वोट देने दिया जा रहा है, दूसरी तरफ उनके वोट काटे जाते हैं, जो कांग्रेस को वोट देते हैं।
हरियाणा का उदाहरण देते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने फिर से दावा किया कि हरियाणा की वोटर लिस्ट में 22 जगह ब्राजील की महिला की फोटो लगी है। एक बूथ में एक ही वोटर का नाम और फोटो 100 बार आता है। एक घर के पते पर 500 वोटर रजिस्टर हैं, लेकिन जांच में पता लगा कि वहां कोई रहता ही नहीं है। उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा, ‘हरियाणा का चुनाव भाजपा ने चोरी किया है। मैंने इसके साफ सबूत देश के सामने रखे हैं, लेकिन इस पर भाजपा और चुनाव आयोग ने जवाब नहीं दिया।”
कांग्रेस नेता ने कहा कि बिहार में भी फर्जी वोटर लिस्ट आएगी और भाजपा के लोग फर्जी वोट डालने की कोशिश करेंगे, लेकिन बिहार की जनता ऐसा नहीं होने देगी, वो पोलिंग बूथ पर खड़ी होकर ‘वोट चोरी’ रोकेगी । उन्होंने कहा कि हमारे संविधान में हिंदुस्तान की जनता की आवाज है, लेकिन भाजपा के लोग अमीरों की मदद करने के लिए, जनता का धन लूटने के लिए और संविधान को कुचलने के लिए ‘वोट चोरी’ करते हैं।
अमरपुर की जनता से उन्होंने कहा, “मैं बस यही कहना चाहता हूं, भाजपा और चुनाव आयोग के लोग बिहार की जनता के बारे में नहीं जानते हैं। बिहार की जनता यहां किसी कीमत पर ‘वोट चोरी’ नहीं होने देगी।” राहुल गांधी ने जनता से वादा करते हुए कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार किसी एक जाति, धर्म की सरकार नहीं होगी, यह हर नागरिक की सरकार होगी। महागठबंधन की सरकार में पूरे बिहार की आवाज होगी। उन्होंने कहा कि इस सरकार में दलित, महादलित, पिछड़ा, अतिपिछड़ा, अल्पसंख्यक, गरीब जनरल कास्ट, किसान, मजदूर और युवा समेत हर वर्ग की आवाज होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved