
डेस्क: भारत (India) में अमेरिका (America) के नए राजदूत सर्जियो गोर (Ambassador Sergio Gor) ने पदभार संभालने के बाद बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) की दोस्ती बहुत सच्ची और मजबूत है. उन्होंने बताया कि उन्होंने खुद राष्ट्रपति ट्रंप के साथ दुनिया घूमी है और इस दोस्ती की गवाही दे सकते हैं.
सर्जियो गोर ने कहा कि भारत और अमेरिका के रिश्ते सिर्फ फायदे के लिए नहीं हैं, बल्कि भरोसे और सहयोग पर आधारित हैं. उन्होंने कहा कि असली दोस्त कभी कभी मतभेद में पड़ सकते हैं, लेकिन आखिर में अपने मतभेद सुलझा लेते हैं. इसके अलावा उन्होंने ट्रंप की भारत यात्रा को लेकर भी बड़ा अपडेट दिया है.
सर्जियो गोर ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि राष्ट्रपति जल्द ही भारत का दौरा करेंगे, शायद अगले एक या दो साल में.’ उन्होंने मजाकिया अंदाज में यह भी बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप की आदत है कि वे सुबह 2 बजे फोन कर देते हैं और नई दिल्ली के समय के हिसाब से यह उनके लिए सही समय होता है.
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved