इंदौर न्यूज़ (Indore News) राजनीति

हारे हुए बूथों को जिताने के लिए उसी क्षेत्र में रहने वाले नेताओं को देंगे जवाबदारी


मंडल में रहने वाले बड़े नेताओं को सौंपेंगे बूथ और वार्ड का काम
इंदौर।
भाजपा जिन बूथों पर पिछले विधानसभा चुनाव में हारी थी, उसे जिताने के लिए उसी क्षेत्र में रहने वाले वरिष्ठ नेताओं को जवाबदारी सौंपी जाएगी। कल हुई बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात को लेकर बूथ प्रभारियों की सूची मंडल अध्यक्षों द्वारा नहीं दिए जाने पर जिलाध्यक्ष ने नाराजगी भी जताई।
ग्रामीण क्षेत्र में 15 मंडल हैं, लेकिन अधिकांश मंडल अध्यक्ष निष्क्रिय बने हुए हैं। कल जब ग्रामीण भाजपा की कार्यसमिति की बैठक में जिलाध्यक्ष राजेश सोनकर ने मन की बात के प्रभारी रामस्वरूप गेहलोत को मंच पर बुलाकर मंडल अध्यक्षों द्वारा दिए गए बूथ प्रभारियों के नाम की जानकारी चाही तो कई मंडल अध्यक्ष जवाब नहीं पाए। बताया गया कि 15 में से 4 मंडल अध्यक्षों ने ही सूची दी थी। इस पर सोनकर नाराज हुए और कहा कि इतने महत्वपूर्ण कार्यक्रम को मंडल अध्यक्ष नजरअंदाज कर रहे हैं। उन्होंने जल्द ही सूची देने को कहा। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्र की 4 विधानसभाओं में जो बूथ हारे हैं, उसकी सूची बनाकर उस क्षेत्र के वरिष्ठ नेताओं को बूथ जिताने की जवाबदारी सौंपने की जानकारी भी दी गई। ये नेता और पदाधिकारी लगातार इन बूथों पर जाकर कार्यकर्ताओं के साथ बूथ को जिताने की रणनीति पर काम करेंगे। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती और सांसद शंकर लालवानी भी शामिल हुए।

Share:

Next Post

वापस आ रही इंडिया की फेवरेट फैमिली कार, बुकिंग हो गई शुरू, अब नया है अवतार

Sat Jan 28 , 2023
नई दिल्ली: टोयोटा मोटर (toyota motor) बहुत जल्द इनोवा क्रिस्टा MPV को नए डिजाइन, फीचर्स और नए इंजन के साथ फिर से लॉन्च करने जा रही है. जापानी ऑटो (japanese auto) दिग्गज ने अपडेटेड इनोवा क्रिस्टा (Innova Crysta) के लिए बुकिंग (Booking) लेना करना शुरू कर दिया है. नए लुक वाली इनोवा को 50,000 रुपये […]