
नई दिल्ली । भारतीय टेस्ट (Indian Test)कप्तान शुभमन गिल(Captain Shubman Gill) वेस्टइंडीज(West Indies) के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज(Test series) में टीम संयोजन को लेकर काफी दुविधा में हैं। गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हिंट दिया है कि टीम बल्लेबाजी और तेज गेंदबाजी को लेकर ज्यादा ध्यान दे रही है, ऐसे में घर पर भी कुलदीप को अपने मौके के लिए इंतजार करना पड़ सकता है। भारत के व्हाइट बॉल के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव को एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में पूरी सीरीज के दौरान बेंच पर बैठना पड़ा था। हालांकि उन्होंने खेल के सबसे छोटे प्रारूप में दमदार प्रदर्शन किया। टी20 एशिया कप में वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।
कुलदीप यादव ने कई मैचों में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। टी20 एशिया कप में उन्होंने सात मैचों में 17 विकेट चटकाए। हाल के प्रदर्शन के बावजूद गिल ने इंग्लैंड दौरे के दौरान कुलदीप को टीम में नहीं चुने जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उनका मानना है कि उनकी वापसी पर अंतिम फैसला इस बात पर निर्भर करेगा कि पिच कैसी रहती है और कैरेबियाई टीम के खिलाफ सबसे उपयुक्त संयोजन क्या होगा। पिछले कुछ सालों में जब भारत ने टेस्ट क्रिकेट के लिए टीमों की मेजबानी की है तो अक्सर टर्निंग पिचें तैयार की गई हैं। इस साल इंग्लैंड में भारत ने 2-2 की सीरीज में अच्छा मुकाबला किया, तो अब कैसी पिच की उम्मीद करनी चाहिए?
नकवी के पास कोई चारा नहीं था
इंग्लैंड में भारत ने तेज गेंदबाजी पर आधारित आक्रमण चुना था और सिर्फ रवींद्र जडेजा और वॉशिगंटन सुंदर जैसे ऑलराउंडर्स ही स्पिनर थे, जबकि कुलदीप यादव को पांचों टेस्ट में नहीं खिलाया गया। भारत में स्थिति अलग होगी, लेकिन टेस्ट से दो दिन पहले इशारे थे कि अहमदाबाद की पिच उम्मीद से ज्यादा हरी रहेगी।
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कहा, “भारत में मौसम और विकेट ऐसा है कि इंग्लैंड वाला टेम्पलेट फॉलो करना मुश्किल होगा। हमारे पास इतनी क्वालिटी है। सभी फॉर्मेट में हमारे लिए विकेट लेने वाले कुलदीप जैसे खिलाड़ी को इंग्लैंड में मौका नहीं मिला, जो दुर्भाग्यपूर्ण था। लेकिन यहां चार स्पिनर्स के साथ खेलना हमेशा आपको ललचाता है। लेकिन आपको बल्लेबाजी की गहराई भी देखनी होती है और यह सोचना होता है कि कौन-सा कॉम्बिनेशन ज्यादा मदद देगा।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved