img-fluid

संजय भंडारी मनी लॉन्ड्रिंग केस में बढ़ेंगी रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें? ED ने दायर की चार्जशीट

November 20, 2025

नई दिल्ली: बिजनेसमैन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ ईडी ने चार्जशीट दायर की है. एजेंसी ने यूके-बेस्ड डिफेंस डीलर संजय भंडारी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में वाड्रा को आरोपी बनाते हुए चार्जशीट दाखिल की है. ये चार्जशीट दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में दायर की गई है. सूत्रों के अनुसार, वाड्रा का बयान PMLA के तहत जुलाई में रिकॉर्ड किया गया था.

रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ये दूसरी चार्जशीट है. इससे पहले जुलाई में ईडी ने हरियाणा के शिकोहपुर में एक लैंड डील में कथित गड़बड़ियों से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में उनके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था. इसके साथ ही जांच एजेंसी भंडारी से जुड़े केस में वाड्रा से पूछताछ भी कर चुकी है.


संजय भंडारी को जुलाई में दिल्ली की एक अदालत ने भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया था.दिल्ली में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के 2016 में संजय भंडारी के ठिकाने पर छापा मारने के बाद वह लंदन भाग गया था. इसके बाद उसके प्रत्यर्पण की मांग की गई लेकिन ब्रिटेन की अदालत ने इसे खारिज कर दिया था.

फरवरी 2017 में ईडी ने संजय भंडारी और अन्य के खिलाफ पीएमएलए के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया था. ये केस 2015 के कालाधन रोकथाम कानून के तहत उसके खिलाफ दाखिल इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की चार्जशीट का संज्ञान लेने के बाद दर्ज किया गया था.एजेंसी ने उसके मामले में पहले 2 चार्जशीट दायर की हैं. साथ ही लंदन में स्थित एक घर के संबंध में भंडारी के वाड्रा के साथ रिश्तों की जांच कर रही है, जिससे वाड्रा ने इनकार किया है कि लंदन में उनके पास प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से कोई प्रॉपर्टी है.

Share:

  • ईडी ने एडीएजी की 1400 करोड़ रुपए की नई अचल संपत्तियां जब्त कीं

    Thu Nov 20 , 2025
    मुंबई । प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अनिल धीरुभाई अंबानी ग्रुप (ADAG) की 1400 करोड़ रुपए की नई अचल संपत्तियां जब्त कीं (Attached new immovable Properties worth Rs. 1400 Crore) । सूत्रों की ओर से दी गई जानकारी में बताया कि नए कदम के बाद ईडी की ओर से जब्त की गई संपत्तियां की वैल्यू बढ़कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved