• img-fluid

    Windows 365 हुआ लॉन्च: अब किसी भी डिवाइस में इस्तेमाल कर सकेंगे विंडोज, मोबाइल भी करेगा कंप्यूटर की तरह काम

  • July 15, 2021

    नई दिल्ली। अगर आपको भी इस बात से शिकायत रही है कि आप माइक्रोसॉफ्ट विंडोज को किसी अन्य सिस्टम में इस्तेमाल नहीं कर सकते तो आपके लिए खुशखबरी है। माइक्रोसॉफ्ट ने Windows 365 को लॉन्च कर दिया है जिसे कहीं भी, किसी भी डिवाइस में एक्सेस किया जा सकता है। Windows 365 को डेस्कटॉप, लैपटॉप और मोबाइल में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। Windows 365 को लॉन्च करने का मकसद क्लाउड पीसी की धारणा को सच करना है। Windows 365 को आप किसी ब्राउजर या वेब के जरिए एक्सेस कर सकते हैं।

    Windows 365 की उपलब्धता
    Microsoft के मुताबिक Windows 365 को सभी फॉर्मेट में 2 अगस्त से रिलीज किया जाएगा जिसके बाद किसी भी डिवाइस जैसे Mac, iPad, Linux और एंड्रॉयड मोबाइल से भी इसे एक्सेस किया जा सकेगा। इसके साथ दो क्लॉउड पीसी कंफिग्रेशन मिलेगा जो कि Windows 365 बिजनेस और Windows 365 इंटरप्राइज हैं। कीमत के बारे में कंपनी ने अभी तक जानकारी नहीं दी है।


    Windows 365 के फीचर्स
    Windows 365 के साथ आपको ठीक उसी तरह का अनुभव मिलेगा जैसा कि आपको किसी सामान्य विंडोज कंप्यूटर या लैपटॉप में मिलता है। Windows 365 और रेगुलर विंडोज में यही फर्क होगा कि विंडोज आपको इंस्टॉल करना होता है और Windows 365 आप वेब ब्राउजर के जरिए एक्सेस कर सकते हैं। Windows 365 में आपको Windows 10 (या Windows 11) के सारे फीचर्स मिलेंगे। Windows 365 में भी यूजर्स को अपने सभी एप्स, टूल, डाटा और सेटिंग मिलेगी। सीधे शब्दों में कहें तो Windows 365 एक क्लाउड आधारित विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसका सबसे बड़ा फायदा बिजनेस और इंटरप्राइजेज को होगा।

    कई एप्स का मिलेगा सपोर्ट
    Microsoft के मुताबिक Windows 365 के साथ सभी तरह के बिजनेस एप जैसे microsoft 365, Dynamic 365 और Power Platform का सपोर्ट मिलेगा। माइक्रोसॉफ्ट एंडप्वाइंट मैनेजर भी Windows 365 के साथ काम कर सकेंगे। इसके साथ एंडप्वाइंट एनालिटिक डैशबोर्ट का भी सपोर्ट मिलेगा।

    Share:

    24 घंटे में मिले 41 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मरीज, 581 लोगों की हुई मौत

    Thu Jul 15 , 2021
    नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़े हैं. बीते 24 घंटों में देश में कोविड-19 (Covid-19) के 41 हजार 806 नए मरीज मिले. इस दौरान 581 लोगों की मौत हुई है. अच्छी खबर है कि एक दिन में 39 हजार 130 लोग स्वस्थ हुए. नए आंकड़ों को मिलाकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved