img-fluid

42 शराब दुकानों के साथ एक दर्जन बार भी बंद

November 02, 2020


48 घंटे का ड्राय-डे शुरू, सीमाएं सील, उडऩदस्ते पकड़ेंगे अवैध शराब

इंदौर। कल शाम 6 बजे से चुनाव प्रचार का शोर-शराबा थम गया था और उसके साथ ही 48 घंटे का ड्राय-डे भी सांवेर क्षेत्र में लागू हो गया, जो कल शाम 6 बजे मतदान होने तक जारी रहेगा। सांवेर क्षेत्र और उसके तीन किलोमीटर के दायरे में स्थित देशी-विदेशी शराब की 42 दुकानें और एक दर्जन बार बंद रहेंगे। सभी सीमाएं भी सील कर दी गई है।

अब शराब के साथ-साथ नकदी व अन्य सामग्री बांटने के प्रयास तो होंगे, वहीं शिकायतें भी की जाएंगी। सभी सीमाएं सील कर दी गई है। बाहरी व्यक्तियों को खदेडऩे और अवैध गतिविधियों पर निगाह रखने के लिए पुख्ता व्यवस्था की गई है। उडऩदस्ते भी अवैध शराब, नकदी और सामग्री की धरपकड़ करेंगे। आबकारी उपायुक्त राजनारायण सोनी के मुताबिक कलेक्टर के निर्देश पर 48 घंटे का ड्राय-डे भी लागू कर दिया है। कल शाम 6 बजे से सांवेर क्षेत्र और उसके तीन किलोमीटर के दायरे में आने वाली देशी-विदेशी शराब की दुकानें, अहाते और सभी बार सील कर दिए गए हैं। कल शाम 6 बजे से मतदान समाप्ति के बाद ही दुकानें और बार खोलने की अनुमति दी जाएगी और फिर मतगणना वाले दिन 10 नवम्बर को भी इसी तरह ड्राय-डे रहेगा। आबकारी विभाग ने लगातार अवैध शराब की धरपकड़ इस दौरान की है। 60 लाख रुपए से अधिक की शराब अभी तक जब्त की जा चुकी है। वहीं 76 लाख से अधि की नकदी भी पकड़ी। धन-बल के हिसाब से आयोग के निर्देश पर सांवेर सीट को संवेदनशील माना है।

Share:

  • Retirement के बाद भी चाहते है कमाई, तो करिए ये उपाय, नहीं आएगी कोई परेशानी

    Mon Nov 2 , 2020
    आज का युवा वर्तमान की अपेक्षा अपने रिटायरमेंट (Retirement ) की ज्यादा सोचता है। रिटायर होने के बाद का जीवन भी सुखमय बीते इसके लिए वह कई उपाय भी करता है। रिटायरमेंट के बाद पैसों की कोई दिक्कत ना हो, इसके लिए जरूरी है कि रिटायरमेंट के बाद भी आपकी कमाई जारी रहे। भले ही […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved