
नई दिल्ली। सोनाक्षी सिन्हा(Sonakshi Sinha) की यह दमदार फिल्म(Powerful film) अब ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है(It is now going to be released on OTT)। फिल्म में कई परतें हैं(The film has many layers) जो आपको लगातार सोचने पर मजबूर करती रहती(It constantly keeps me thinking) हैं। जानिए घर बैठे कैसे फ्री में कर सकते हैं(How can you do it for free from home) एन्जॉय।
कुश सिन्हा के निर्देशन में बनी मिस्ट्री हॉरर(A mystery horror film directed by Kush Sinha) फिल्म ‘निकिता रॉय'(The film ‘Nikita Roy’) फाइनली ओटीटी पर रिलीज(Finally released on OTT) होने जा रही है। सोनाक्षी सिन्हा(Sonakshi Sinha), सुहैल नय्यर(Suhail Nayyar), अर्जुन रामपाल(Arjun Rampal) और परेश रावल(Paresh Rawal) जैसे सितारों से सजी यह फिल्म जुलाई 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म की ओटीटी रिलीज के लिए दर्शकों को काफी इंतजार करना पड़ा। फिल्म को बनाने में तकरीबन 25 करोड़ रुपये की लागत आई थी और बॉक्स ऑफिस पर यह अपनी लागत नहीं निकाल पाई, लेकिन फिल्म की कहानी और डायरेक्शन के लिए क्रिटिक्स ने इसकी तारीफ की थी।
कहां देखें सोनाक्षी सिन्हा की निकिता रॉय?
फिल्म जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है। अगर आपके पास ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन है तो आप यह फिल्म घर बैठे फ्री में अपने मोबाइल फोन या स्मार्ट टीवी पर एन्जॉय कर सकते हैं। बात फिल्म की कहानी की करें तो एक ऐसी दुनिया में जहां तर्क और यकीन के बीच गहरी खाई है, निकिता रॉय इन दोनों के बीच की धुंधली लकीर पर चलती है— धोखे, डर और अलौकिक साजिशों के खौफनाक जाल से गुजरती है। अगर आपको सस्पेंस थ्रिलर और सुपरनैचुरल कॉन्सेप्ट वाली फिल्में पसंद हैं तो यह फिल्म आपके लिए है।
ओटीटी रिलीज पर क्या बोलीं सोनाक्षी सिन्हा?
फिल्म में लीड रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने कहा, “शुरू से ही निकिता मुझे बहुत रियल लगी। वह नुकसान, कन्फ्यूजन और बहुत सारे अनसुलझे सवालों से जूझ रही है, लेकिन फिर भी वह आगे बढ़ती रहती है। जो बात मेरे जेहन में रह गई, वह थी उसकी खामोश ताकत, ऐसी ताकत जिसे पावरफुल होने के लिए जोर से बोलने की जरूरत नहीं होती। कुश के डायरेक्शन ने मुझे उन खामोशियों और भावनाओं को एक्सप्लोर करने की जगह दी। मैं जियो हॉटस्टार पर फिल्म के प्रीमियर को लेकर एक्साइटेड हूं, जो मुझे बहुत बड़ी ऑडियंस से जुड़ने का एक मौका देता है।”
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved