
विजय मोदी, इंदौर। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर इंदौर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में लाडली बहना सेना के सात इंदौर पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में महिला सेना की रैली निकाली गई, कनाडिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बिचौली हप्सी सरकारी स्कूल से हनुमान मोहल्ला, राम मंदिर, कुटी मोहल्ला, नाई मोहल्ला, बिचोली हप्सी चौराहा, मालवीय धर्मशाला, अन्य क्षेत्रों में, कनाडिया टी आई के. पी.यादव एवं पूरे कनाडिया थाने स्टाफ के साथ पैदल भ्रमण कर रैली निकाली गई।
लाडली बहनाओं को और सशक्त बनाने के उद्देश्य से पुलिस व प्रशासन द्वारा नई पहल के तहत क्षेत्र में गुंडे, बदमाशों असामाजिक तत्वों एवं नशाखोरी पर अंकुश लगाने के लिए लाडली बहना सेना का मार्च पास्ट इंदौर जोन-2 के विभिन्न थाना क्षेत्रों में निम्नानुसार किया जावेगा।
View this post on Instagram

इंदौर पुलिस के समन्वय से लाडली बहना सेना का उपरोक्त मार्च पास्ट निम्न थाना क्षेत्रों में निर्धारित समय से शुरू होकर क्षेत्र में घूमते हुए सभी बहनों को भयमुक्त होने का संदेश देगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved