
इंदौर। तीन दिवसीय प्रवासी सम्मेलन के समापन के साथ विदेशों से आए मेहमानों की रवानगी हो गई तो आज धनपतियों का लगा है मेला। देश-दुनिया के जाने-माने उद्यमी, निवेशकों का दो दिन तक ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में रहेगा डेरा। टाटा, बिड़ला, अम्बानी, गोदरेज, महिन्द्रा सहित 84 देशों से 400 से अधिक बायर्स भी समिट में शामिल होने पहुंचे हैं। 19 सत्रों में समिट आयोजित की गई है। 50 हजार करोड़ से अधिक के निवेश के दावे भी किए गए। वहीं मुख्यमंत्री ने आव्हान किया कि आओ, भरपूर निवेश करो, हर तरह के द्वार खुले हुए हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समिट का वर्चुअली शुभारंभ कर रहे हैं, तो कुमार मंगलम् बिड़ला, नोएल टाटा, नादिर गोदरेज, पुनील नालमिया, आनंद महिन्द्रा, प्रणय अडानी सहित कई दिग्गज उद्यमी इंदौर आए हैं। यह 7वीं समिट प्रदेश में आयोजित हो रही है, जिसमें से 5 इंदौर में ही आयोजित की गई। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर पर तीन दिन तक प्रवासियों की धूम रही, तो आज से धनपतियों-निवेशकों का जमावड़ा हुआ। 10 हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव मुख्यमंत्री को अपने रोड शो में ही मिल गए थे, जो पिछले दिनों दिल्ली, मुंबई, पुणे और बैंगलुरु में किए गए। कार्बन न्यूट्रल और जीरो वेस्ट पर आधारित इस समिट में मध्यप्रदेश की फीचर रेडी स्टेट के रूप में ब्रांडिंग की जा रही है। 500 से अधिक देश के ही उद्यमी इस आयोजन में शामिल हुए, तो 84 देशों के 400 से अधिक सेलर बायर भी आए हैं। सुबह उद्घाटन सत्र के बाद मुख्यमंत्री प्रमुख उद्योगपतियों से वन-टू-वन चर्चा भी करेंगे और राज्य की औद्योगिक नीतियों, जमीन की उपलब्धता से लेकर क्या-क्या सुविधाएं दी जाएंगी उसकी जानकारी साझा होगी।

वहीं उद्यमियों से उनके सुझाव भी लिए जाएंगे। 20 से अधिक देशों के राजदूत, उच्चायुक्त और राजनयिक तो इसमें शामिल हो ही रहे हैं, वहीं प्रवासी सम्मेलन के लिए आए गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली और सुरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी सहित वाणिज्य और उद्योगमंत्री पीयूष गोयल के साथ मुख्यमंत्री का भी संबोधन उद्घाटन-सत्र में रहा। फार्मा, आईटी, ऑटोमोबाइल, गारमेंट्स, टेक्सटाइल, फर्टीलाइजर, फूड प्रोसेसिंग, पेट्रो केमिकल, टूरिज्म, सोलर एनर्जी सहित तमाम क्षेत्रों के उद्यमियों का निवेश होना है। यूएसए, कनाड़ा, इंग्लैंड, जापान, इजराइल, नीदरलैंड, थाईलैंड, कम्बोडिया, बांग्लादेश, अफ्रीकी देशों के खरीददार भी शामिल हैं। वहीं देश के विभिन्न क्षेत्रों से भी डेढ़ हजार से अधिक निर्यातक मौजूद रहे। एक लाख स्क्वेयर फीट के विशाल क्षेत्र में 100 से अधिक स्टॉल उद्योगों के भी लगाए गए हैं। वहीं सांस्कृतिक क्षेत्र भी विकसित किया गया, जिसमें स्थानीय और जनजातीय कला के वों, पेंटिंग और अन्य कारीगरी प्रदर्शित की गई है। समिट के पहले दिन 8 सत्र होंगे। दोपहर 2 से साढ़े 3 और फिर 4 से साढ़े 5 बजे तक सत्र चलेंगे, जिसमें एग्रिकल्चर, फूड एवं डेयरी प्रोसेसिंग, मेडिकल डिवाइसेस एंड हेल्थ केयर, नैचुरल गैस, टैक्सटाइल, गारमेंट्स के साथ आईटी, एसईजेड, टूरिज्म, लॉजिस्टिक अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्चर, ऑटोमोबाइल और मोबिलिटी विषय शामिल किए गए हैं। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने इस समिट को इंदौर और प्रदेश के विकास का नया अध्याय बताया और कहा कि 5 ट्रिलियन डॉलर की जो अर्थव्यवस्था प्रधानमंत्री के नेतृत्व में 2026 तक होगी उसमें मध्यप्रदेश का योगदान 550 बिलियन डॉलर से अधिक का रहेगा। उन्होंने निवेशकों से आव्हान किया कि आओ उद्योग लगाओ, सारे द्वार खोल दिए हैं।

समीक्षा के साथ शिवराज ने दिया सीईओ को रात्रिभोज
तीन दिन से मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का इंदौर में ही डेरा है और आज चौथे दिन वे ग्लोबल समिट में शामिल हो रहे हैं। कल रात उन्होंने उद्योग जगत के कई सीईओ को रात्रिभोज भी दिया और उसके पहले राष्ट्रपति सहित केन्द्रीय मंत्रियों से मुलाकात भी की और समिट की तैयारियों के सिलसिले में समीक्षा भी की। सुबह रेसीडेंसी पर पीपल का पौधा रोपा और कल प्रवासियों के साथ नमो ग्लोबल गार्डन भी पहुंचे। मुख्य सचिव इकबालसिंह बेस, प्रमुख सचिव मनीष सिंह, एमपीएसआईडीसी के एमडी मनीष सिंह, जनसम्पर्क आयुक्त राघवेन्द्र सिंह और आशुतोष सिंह सहित अन्य के साथ कल मुख्यमंत्री ने समिट की तैयारियों की जानकारी ली। एयरो स्पेस, डिफेंस सहित अन्य नए क्षेत्रों में भी प्रदेश में निवेश आ रहा है। समिट का समापन सत्र कल दोपहर 3 बजे होगा।
ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के लिए इंदौर आए देश-दुनिया के दिग्गज उद्योगपति
कल प्रवासी भारतीय सम्मेलन खत्म होने के साथ ही आज से शहर में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट की शुरुआत हो चुकी है। इस समिट में देश-दुनिया के दिग्गज उद्योगपति हिस्सा लेने के लिए इंदौर आ रहे हैं। इसकी शुरुआत कल रात से ही हो चुकी है और आज सुबह से भी वीआईपी मेहमानों का आना जारी है।
विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक कल रात अदाणी ग्रुप के एग्रो आइल और गैस के एमडी प्रणव अदाणी विशेष विमान से इंदौर पहुंचे थे। वहीं आज सुबह 9.45 बजे बिड़ला समूह के कुमार मंगलम बिड़ला भी विशेष विमान से इंदौर पहुंचे। इनके बाद एक अन्य विमान से रिलायंस एनर्जी के सीईओ धनराज नथवानी भी इंदौर आए। वहीं डालमिया ग्रुप के एमडी पुनीत डालमिया और गोदरेज ग्रुप के एमडी नादिर गोदरेज भी इंदौर पहुंचे। इसके साथ ही लुलु इंटरनेशनल के सीएमडी एमए युसूफ भी आए। अधिकारियों ने बताया कि आज 40 से ज्यादा उद्योगपति और मंत्रियों का इंदौर आना तय है। कुछ सामान्य यात्री उड़ानों से इंदौर पहुंचेंगे वहीं कुछ वीआईपी मेहमानों को लेकर करीब 15 विशेष विमान आने का भी अनुमान है।
रात तक जारी रहेगा आगमन, कल बाबा रामदेव भी आएंगे
आज के अलग-अलग सत्रों में शामिल होने के साथ ही कल के सत्रों में भी शामिल होने के लिए आज रात तक वीआईपी मेहमानों का आना जारी रहेगा। आज आने वाले अन्य बड़े नामों में जिंदल ग्रुप के एमपी पार्थ जिंदल, अमूल इंडिया के एमजी आरएस सोढ़ी, कोटक एसेट्स के नीलेश शाह, थींक गैस के अमित्व सेन गुप्ता, बाजार रिटेल के मनोज खेमका, बीपीसीएल के सीएमडी वीआरके गुप्ता सहित अन्य शामिल हैं। वहीं कल पतंजलि आयुर्वेद के प्रमुख बाबा रामदेव, टेक्समो पाइप्स के संजय कुमार अग्रवाल सहित अन्य उद्योगति और कई देशों के प्रतिनिधि मंडल भी आएंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved