img-fluid

Women’s Cricket : इंग्लैंड ने पहले ODI में ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से हराया

July 13, 2023

ब्रिस्टल (Bristol)। इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम (England women’s cricket team) ने पहले वनडे मैच (first ODI) में ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम (Australia women’s cricket team) को 2 विकेट से हराया है। ब्रिस्टल ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बेथ मूनी के अर्धशतक (81*) की मदद से 8 विकेट के नुकसान पर 263 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने कप्तान हीथर नाइट (75*) की पारी की बदौलत 48.1 ओवर में लक्ष्य हासिल किया।

महज 8 रन पर अपना पहला विकेट गंवाने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम से फोएबे लिचफील्ड (34), एलिसे पेरी (41) और मूनी (81*) ने अच्छी पारियां खेली। निचले क्रम में जेस जोनासन ने 30 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। जवाब में इंग्लैंड से टैमी ब्यूमोंट (47) और ऐलिस कैप्सी (40) अर्धशतक से चूकी। इसके बाद कप्तान नाइट (75*) और केट क्रॉस (19*) ने 49वें ओवर में जीत दिला दी।


जब ऑस्ट्रेलिया ने 69 रन के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट खोया तब मूनी बल्लेबाजी के लिए आई। उन्होंने एलिसे पेरी (41) के साथ 37 रन और ताहलिया मैक्ग्रा (24) के साथ 38 रन की साझेदारी की। इसके बाद मूनी को एशले गार्डनर का साथ मिला और दोनों ने 41 रन जोड़े। निचले क्रम में मूनी ने जेस जोनासेन (30) के साथ 55 रनों की साझेदारी करके पारी को संभाला। उन्होंने 6 चौकों की मदद से नाबाद 81 रन बनाए।

मूनी वनडे में 2,000 रन बनाने वाली ऑस्ट्रेलिया की 11वीं खिलाड़ी बनी हैं। वह बेलिंडा क्लार्क (4,844), के रोल्टन (4,814), मेग लैनिंग (4,602), ए ब्लैकवेल (3,492), पेरी (3,427), एल स्टालेकर (2,827), एलिसा हीली (2,467), एलएम केइटली (2,630), राचेल हेन्स (2,585) और एस निट्स्के (2,047) की सूची में शामिल हो गई हैं।

जब इंग्लैंड ने 103 रन के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट खोया था, तब नाइट बल्लेबाजी के लिए आई थी। उन्होंने अपने वनडे करियर का 25वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने 86 गेंदों में नाबाद 75 रन बनाए। उनकी इस पारी में 6 चौके और 1 छक्का रहा। इस बीच उन्होंने चौथे विकेट के लिए साइवर ब्रंट के साथ मिलकर 42 रन की साझेदारी भी की।

Share:

  • Ind vs WI: आर अश्विन ने हासिल की ऐतिहासिक उपलब्धि, 700 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे किए

    Thu Jul 13 , 2023
    डोमिनिका (Dominica)। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) के दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (legend Ravichandran Ashwin) ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies cricket team) के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। दरअसल, उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के 700 विकेट (700 wickets in international career) पूरे कर लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved