
रंगियोरा। भारतीय सलामी बल्लेबाज (Indian opener) स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को आगामी विश्व कप (women’s world cup) से पहले सिर में चोट लगी है। हालांकि अब वह ठीक हैं।
आईसीसी की वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, आगामी महिला 50 ओवर विश्व कप से पहले रविवार को अभ्यास मैच के शुरुआती दौर में मंधाना के सिर पर चोट लगी थी। रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान शबनम इस्माइल के बाउंसर से उनके सिर पर चोट लग गई थी।
इसके बाद मंधाना को टीम के डॉक्टर ने देखा और फिर वह रिटायर्ड हर्ट हो गई। मेडिकल स्टाफ के अनुसार मंधाना को कोई ज्यादा दिक्कत नहीं हुई थी, हालांकिर वह ऐहतियात के तौर पर मैदान से बाहर चली गईं। इसके बाद वह दक्षिण अफ्रीका की पारी के दौरान मैदान पर नहीं उतरी थी।
भारत ने रविवार को अभ्यास मैच में दक्षिण अफ्रीका को 2 रन से हरा दिया। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved