बड़ी खबर

जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में सभी महत्वपूर्ण पदों पर जीत हासिल की – सपा मुखिया अखिलेश यादव


लखनऊ । सपा मुखिया अखिलेश यादव (SP Chief Akhilesh Yadav) ने कहा कि जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में (In JNU Student Union Elections) सभी महत्वपूर्ण पदों पर (On All Important Posts) जीत हासिल की (Won) । अखिलेश यादव ने मंगलवार को कहा कि पीडीए की एकजुटता ने जेएनयू छात्र संघ चुनाव में समेकित रूप से सभी महत्वपूर्ण पदों पर जीत हासिल की है और भाजपा समर्थित एबीवीपी को भारी अंतर से बुरी तरह हराया है।


उन्होंने कहा, दलित अध्यक्ष सहित सभी विजयी पदाधिकारियों और उन्हें चुनने वाले सजग, सतर्क मतदाता विद्यार्थियों को भी बहुत बधाई और जेएनयू की नकारात्मक छवि बनाने वालों को आगे भी यूं ही हराते रहने व देशहित में सकारात्मक राजनीति का झंडा फहराते रहने के लिए शुभकामनाएँ । उन्होंने कहा कि जेएनयू के छात्रों की तरह देश भर के युवा आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा राज में फैली ‘अभूतपूर्व बेरोज़गारी’, पेपर लीक होने की वजह से कहीं ‘नौकरी न मिलने की हताशा’ और ‘इलेक्टोरल बॉण्ड’ के रूप में फैले भाजपा के ‘अथाह भ्रष्टाचार’ को हमेशा के लिए दूर करने के लिए, महंगी पढ़ाई और चतुर्दिक महंगाई से त्रस्त अपने परिवारों और आसपास के लोगों को भी भाजपा के ख़िलाफ़ मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि इस बार लोकसभा व अन्य चुनावों में युवा मतदान स्थल पर आख़िरी क्षण तक फ़र्ज़ी मतदान पर सजग निगाह रखें। ईवीएम के सीलबंद होने, मशीन रखने के स्थान तक मशीनों के सुरक्षित पहुंचने, ईवीएम के गोदामों पर 24 घंटे हर तरफ से चतुर्दिक चौकीदारी करने, किसी को ईवीएम गोदामों के आसपास फटकने न देने के लिए युवा लामबंद रहें। चुनाव परिणाम आने व जीत का सर्टिफिकेट न मिल जाने तक डटे रहने का काम करें। इस सजगता से ही ‘वोट की रक्षा’ की जा सकती है और जनता के हित में सकारात्मक परिणाम आ सकते हैं। इसीलिए अपने देश के भविष्य की रक्षा करने के लिए हम अपने अभियान ‘मतदान भी-सावधान भी’ के तहत युवाओं से अपील करते हैं कि ‘न लापरवाही, न ढिलाई’ और ‘जब तक जीत का प्रमाण नहीं, तब तक विश्राम नहीं’। युवा विरोधी भाजपा को आप सब ‘युवक-युवती की एकजुट शक्ति’ हरा देगी।

Share:

Next Post

दलित परिवारों से मारपीट मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की बसपा सुप्रीमो मायावती ने

Tue Mar 26 , 2024
बिजनौर । बसपा सुप्रीमो मायावती (BSP Supremo Mayawati) ने दलित परिवारों से मारपीट मामले में (In the case of assault on Dalit Families) दोषियों के खिलाफ (Against the Culprits) सख्त कार्रवाई (Strict Action) की मांग की (Demanded) । उत्तर प्रदेश में बिजनौर के नजीबाबाद थाना क्षेत्र के मुखत्यारपुर गांव में दलित परिवारों से मारपीट के […]