img-fluid

दुनिया में भारी अनिश्चितता का दौर… भारत में अभूतपूर्व निश्चितता और राजनीतिक स्थिरता: PM मोदी

January 12, 2026

राजकोट। वेनेजुएला (Venezuela) के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो (President Nicolás Maduro) को उठाकर अमेरिका (America) ले जाए जाने के बाद गहराए वैश्विक तनाव के बीच भारतीयों के लिए सुकून देने वाली बात यह है कि भारत (India) दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्था (Fastest Growing Major Economy) है और तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है। खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रविवार को गुजरात की धरती से यह संदेश दिया। पीएम मोदी ने रविवार को कहा कि ऐसे समय में जब दुनिया अनिश्चितता का सामना कर रही है तो भारत अभूतपूर्व निश्चितता और राजनीतिक स्थिरता के दौर से गुजर रहा है।

वैश्विक अनिश्चितता के बीच भारत में अभूतपूर्व निश्चितता
राजकोट में वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा ऐसे समय में जब पूरी दुनिया बड़ी वैश्विक अनिश्चितता का सामना कर रही है, हम भारत में अभूतपूर्व निश्चितता का दौर देख रहे हैं। मौजूदा वक्त में भारत में राजनीतिक स्थिरता और नीतियों में निरंतरता है।


  • दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती इकॉनमी
    आज भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती हुई बड़ी अर्थव्यवस्था है। भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रही है।

    बताई भारत की वर्क फोर्स की अहमियत
    पीएम मोदी ने आगे कहा कि मौजूदा वक्त में देश में बुनियादी ढांचे के साथ-साथ उद्योग के लिए तैयार वर्क फोर्स सबसे बड़ी जरूरत है। गौरतलब है कि भारत एक मजबूत वर्क फोर्स से समृद्ध देश है। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने देश की वर्क फोर्स का उल्लेख करते हुए दुनिया को भारत की अहमियत को भी रेखांकित करने की कोशिश की।

    1,500 से अधिक MOU साइन होने की संभावना
    प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को वाइब्रेंट गुजरात रीजन समिट से पहले राजकोट के मारवाड़ी यूनिवर्सिटी में एक व्यापार प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी भी उनके साथ मौजूद रहे। प्रदर्शनी में अमेरिका और यूरोप समेत 16 देशों के 110 से अधिक विदेशी खरीदार भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान 1,500 से अधिक एमओयू पर हस्ताक्षर होने की संभावना है।

    1,800 से अधिक बिजनेस मीटिंग
    वाइब्रेंट गुजरात रीजनल समिट में 1,800 से अधिक बिजनेस मीटिंग तय की गई हैं। इस अनूठी बैठक में खरीदार एक जगह बैठते हैं और विक्रेता उनके पास जाकर अपने सामान दिखाते हैं जो सामान्य दुकानों से बिल्कुल उलट तरीका है। लगभग 26,000 वर्ग मीटर में फैली इस बड़ी प्रदर्शनी में टॉरेंट पावर, अदाणी ग्रीन और एस्सार ग्रुप जैसी दिग्गज कंपनियां हिस्सा ले रही हैं। अधिकारियों के अनुसार इस प्रदर्शनी में खेती, रक्षा, ऊर्जा और इंजीनियरिंग जैसे कई क्षेत्रों के 400 से ज्यादा प्रदर्शकों ने अपने स्टॉल लगाए हैं।

    Share:

  • शतक से चूक गए फिर भी इतिहास रच गए विराट कोहली, रोहित ने भी हासिल की बड़ी उपलब्धि

    Mon Jan 12 , 2026
    वडोदरा. भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच खेले गए पहले वनडे में विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने-अपने नाम ऐतिहासिक रिकॉर्ड दर्ज करा लिए। वडोदरा में खेले गए इस मैच ने भारतीय क्रिकेट के दो सबसे बड़े सितारों के करियर में एक और सुनहरा अध्याय जोड़ दिया। विराट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved